Mahoba News: वर्दीधारी पीआरडी जवान को दबंगों ने लाठी डंडों से पीटा, सोने की चेन और नगदी छीनी
Mahoba News: महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के बजरिया रेलवे स्टेशन के पास बीती रात एक पीआरडी जवान के साथ दबंगों द्वारा लाठी-डंडों से मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है।;
Mahoba News (Image From Social Media).
Mahoba News: महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के बजरिया रेलवे स्टेशन के पास बीती रात एक पीआरडी जवान के साथ दबंगों द्वारा लाठी-डंडों से मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसमें कुछ लोग वर्दी पहने जवान को बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं और आसपास खड़ी भीड़ तमाशबीन बनी हुई है। आरोप है कि दबंग सोने की चेन और रूपए भी छीन कर ले गए।
पीड़ित जवान कौशल किशोर अनुसूचित जाति से हैं और पचपहरा गांव के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि वह ड्यूटी पर जाने के लिए कबरई जा रहे थे, तभी गांव के ही एक व्यक्ति ने बजरिया रेलवे स्टेशन छोड़ने के लिए कहा जिसे छोड़ने के बाद वह जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर लड़ने लगा जिसे मना करने पर वह लड़ने पर आमादा हो गया और उसके अन्य साथी भी आ गए।
आरोपियों ने उनसे कहा कि वह ज्यादा धन्नासेठ बनते हैं और सोने की चेन पहनकर घूमते हैं। इसके बाद दबंगों ने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया। पीड़ित होमगार्ड ने मारपीट के दौरान आरोपियों पर उसकी सोने की चेन और जेब में रखे 27 हजार रुपये लूटने का भी आरोप लगाया है। पीड़ित जवान ने एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने बताया कि यह घटना बीती रात करीब 10 बजे की है। जब उन्होंने इसका विरोध किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात कही तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित जवान ने एसपी कार्यालय में तहरीर देकर अपनी लूटी गई रकम और सोने की चेन वापस दिलाने की मांग की है। साथ ही, उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की अपील की है। बहरहाल,इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भी रोष व्याप्त है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।