Mahoba News: यूपी सरकार के राज्य मंत्री पहुंचे महोबा, सरकार के 8 साल पूरे होने पर सेवा सुरक्षा सुशासन को समर्पित कार्यक्रम में की शिरकत
Mahoba News: उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर सेवा सुरक्षा सुशासन को समर्पित कार्यक्रम महोबा के कम्युनिटी गार्डन में आयोजित किया गया।;
dedicated to service security good governance completion 8 years of up (Photo: Social Media)
Mahoba News: उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर सेवा सुरक्षा सुशासन को समर्पित कार्यक्रम महोबा के कम्युनिटी गार्डन में आयोजित किया गया। यूपी भारत का ग्रोथ इंजन नामक इस कार्यक्रम में सरकार के मंत्री राकेश राठौर गुरु पहुंचे जहां उन्होंने सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित लाभार्थियों को संबोधित किया। साथ ही सरकार के 8 साल की उपलब्धियां को लेकर जानकारी साझा की गई। इस दौरान उन्होंने पत्रकार वार्ता करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं का बखान के साथ-साथ सपा और बसपा पर सीधा हमला बोला। साथ ही सरकार पर अपनी पार्टी के विधायक द्वारा उठाए जा रहे सवालों को गर्मी का असर बताया।
पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ
आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश में सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर सेवा सुरक्षा सुशासन को समर्पित यूपी भारत का ग्रोथ इंजन नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सरकार की 8 वर्ष की उपलब्धियों को लेकर सरकार के मंत्री राकेश राठौर गुरु ने जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र साथ ही छात्र-छात्राओं को सरकार की योजनाओं के अंतर्गत मोबाइल और टैबलेट का वितरण किया गया है। यही नहीं शहर के कम्युनिटी गार्डन में सरकार की 8 साल की उपलब्धियां से संबंधित लगाई गई प्रदर्शनी में पहुंचकर मंत्री ने योजनाओं की जमीनी हकीकत को संबंधित अधिकारियों से समझा। उन्होंने कहा कि यह डबल इंजन की सरकार पूरे प्रदेश में विकास को तेजी से बढ़ा रही है। 8 साल में हर वर्ग को सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार से प्रदेश धरातल में काम दिखाई पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश में जीरो टॉलरेंस के तहत काम हो रहे हैं। बीजेपी सरकार में माता, बहन, बेटी सभी सुरक्षित हैं। प्रदेश में 6 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा के ऊपर आ गए हैं प्रदेश में 15 करोड़ महिलाओं को राशन निशुल्क मिल रहा है।
'हमारी सरकार पारदर्शी और सबके हित में काम करने वाली'
अखिलेश यादव और मायावती द्वारा सरकार के 8 साल पर तंज किए जाने के जवाब पर उन्होंने कहा उनके पेट बड़े हैं हमारी सरकार में जनता की समस्याओं का समाधान है। उनके के समय में जनता सरकार के पास जाती थी लेकिन हमारे समय में जनता सरकार के पास आ रही है। अखिलेश यादव द्वारा 8 साल यूपी बर्बाद के नारे पर मंत्री राकेश ने कहा कि उनके लोग ही बर्बाद हो गए है। उनके लोगों का पेट भर रहा था तो अब उनके लोग ही बर्बाद हो गए है। उनकी सरकार में घोटाले हुआ करते थे सरकार में कोई घोटाला नहीं हो रहा। हमारी सरकार पारदर्शी और सबके हित में काम करने वाली है।
'बुलडोजर महाराज से उत्तर प्रदेश की पहचान देश में है'
लोनी विधानसभा के विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा सरकार पर सवाल उठाए जाने के जवाब उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि वो गर्म आदमी है और गर्मी का असर है। बीते दिनों से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश द्वारा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को प्रदेश संभालने के बयान पर उन्होंने कहा कि जिसकी जैसी सोच वैसी ही बाते बोलते है। बुलडोजर महाराज से ही पूरे उत्तर प्रदेश की पहचान देश में है। उन्होंने बुलडोजर महाराज, बुलडोजर बाबा की जय लगाई और कहा आज पूरे देश में महाराज जी की ही डिमांड पचल रही है। उनके वजह से ही उत्तर प्रदेश की सारी जनता सुरक्षित और गुंडा मुक्त है और जो अभियान चलता है वह धरातल में दिखाई देता है।