Mahoba News: महाकौशल एक्सप्रेस से गिरकर युवक की मौत, TT और जीआरपी सिपाही पर लगा धक्का देने का आरोप

Mahoba News: ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने TT और जीआरपी के एस्कॉर्ट कर्मी पर युवक को ट्रेन से धक्का देने का गंभीर आरोप लगाया है।;

By :  Imran Khan
Update:2025-04-08 14:04 IST

महोबा में महाकौशल एक्सप्रेस से गिरकर युवक की संदिग्ध मौत   (photo: social media )

Mahoba News: महोबा जनपद के बेलाताल रेलवे स्टेशन के पास बीती रात एक युवक की चलती महाकौशल एक्सप्रेस से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है, वहीं इस घटना को लेकर ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने TT और जीआरपी के एस्कॉर्ट कर्मी पर युवक को ट्रेन से धक्का देने का गंभीर आरोप लगाया है। जबकि जीआरपी सीओ ने बताया कि मृतक ने स्कॉटकर्मी पर पत्थर से हमला कर हाथापाई की और खुद ट्रेन से कूद गया। मामले की जांच कराई जा रही है।

ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने आरोप लगाया कि मृतक युवक सामान्य टिकट लेकर स्लीपर कोच में यात्रा कर रहा था। टिकट चेकिंग के दौरान टीटी और जीआरपी सिपाही से उसका विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि इसी दौरान हाथापाई में युवक को धक्का लगा जिससे वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद यात्रियों में भारी आक्रोश फैल गया। ट्रेन को रोककर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया और एस्कॉर्ट कर्मी से मारपीट तक की। हालात बिगड़ते देख सिपाही को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मामले पर स्पष्टीकरण

वहीं, जीआरपी सीओ नईम खान मंसूरी ने मामले पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि रात करीब साढ़े 9 बजे यह घटना हुई। उनका कहना है कि युवक गेट पर पैर लटकाए बैठा था, जिसे एस्कॉर्ट कर्मी और टीटी ने चेताया लेकिन युवक ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। टिकट मांगने पर भी वह चुप रहा और अचानक पहले से लिए दो पत्थरों से हमला करने लगा। जिसका एस्कॉर्ट कर्मी ने बचाव किया तो वह हाथापाई पर उतारू हो गया और इसी दौरान वह खुद ट्रेन से कूद गया। मृतक कौन है उसकी शिनाख्त के लिए प्रयास किए जा रहे है। घटना की जांच कराई जा रही है।

भीड़ एस्कॉर्ट कर्मी से धक्कामुक्की और मारपीट करते नजर आई। वीडियो के सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है और पुलिस व रेलवे प्रशासन जांच में जुट गया है। फिलहाल जीआरपी और स्थानीय थाना पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और वीडियो फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News