Mahoba News: दबंग वाहन स्वामियों ने की गुंडई, एआरटीओ को धमकाया, मुकदमा दर्ज

Mahoba News: महोबा जिले में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) द्वारा बिना परमिट और फिटनेस के दौड़ रहे छह वाहनों को सीज करना भारी पड़ गया। जब परिवहन विभाग की टीम ने नियमों के तहत कार्रवाई की, तो नाराज वाहन स्वामियों ने थाना परिसर में ही घेराबंदी कर एआरटीओ को गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दे डाली।;

By :  Imran Khan
Update:2025-03-19 21:50 IST

Mahoba News (Photo: Social Media)

Mahoba News: महोबा जिले में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) द्वारा बिना परमिट और फिटनेस के दौड़ रहे छह वाहनों को सीज करना भारी पड़ गया। जब परिवहन विभाग की टीम ने नियमों के तहत कार्रवाई की, तो नाराज वाहन स्वामियों ने थाना परिसर में ही घेराबंदी कर एआरटीओ को गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दे डाली। इस दबंगई से आहत परिवहन अधिकारी ने तीन आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया।

कैसे हुआ विवाद?

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी दयाशंकर के मुताबिक, पनवाड़ी थाना क्षेत्र में कई डग्गामार वाहन बिना रजिस्ट्रेशन, फिटनेस और बीमा के सड़कों पर दौड़ रहे थे, जिससे सड़क हादसों का खतरा बना हुआ था। जनहानि की आशंका को देखते हुए परिवहन विभाग की टीम ने अभियान चलाकर ऐसे छह वाहनों को जब्त कर लिया।

इस कार्रवाई से गुस्साए एक दबंग वाहन स्वामी, जो खुद पनवाड़ी थाना क्षेत्र का निवासी है, ने अपने दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर थाना परिसर में ही एआरटीओ को घेर लिया। आरोपी ने सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए खुलेआम जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं, उसने एआरटीओ दयाशंकर को भी डराने की कोशिश की।

नामजद आरोपी समेत तीन पर मुकदमा दर्ज

घटना के बाद परिवहन अधिकारी ने तत्काल पुलिस अधीक्षक महोबा से संपर्क किया और पनवाड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई। इस पर पुलिस ने वाहिद नाम के मुख्य आरोपी सहित दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

वाहन स्वामियों में मचा हड़कंप

इस सख्त कार्रवाई के बाद महोबा जिले में बिना रजिस्ट्रेशन और फिटनेस के चल रहे डग्गामार वाहनों के मालिकों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

बिना परमिट वाले वाहनों पर होगी और सख्ती

इस घटना के बाद परिवहन विभाग ने ऐलान किया है कि अवैध रूप से चल रहे वाहनों के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा। सभी वाहन स्वामियों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे अपने कागजात दुरुस्त कर लें, वरना उनके वाहनों को जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News