Mahoba News: विकसित भारत यात्रा के सपने को साकार करेगा माइक्रोइरीगेशन प्रशिक्षण
Mahoba News: प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत आई.ए.आई. द्वारा आयोजित चार दिवसीय माइक्रोइरीगेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम महोबा के जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर, पचपहरा में प्रारंभ हुआ।;
विकसित भारत यात्रा के सपने को साकार करेगा माइक्रोइरीगेशन प्रशिक्षण (Photo- Social Media)
Mahoba News: प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत आई.ए.आई. द्वारा आयोजित चार दिवसीय माइक्रोइरीगेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम महोबा के जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर, पचपहरा में प्रारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश अनुरागी ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "विकसित भारत यात्रा" के संकल्प को यह प्रशिक्षण पूरा करेगा, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
विकसित भारत यात्रा के सपने को साकार करेगा माइक्रोइरीगेशन प्रशिक्षण
माइक्रोइरीगेशन प्रशिक्षण के लिए जनपद स्तर पर 70 आवेदनों में से 60 युवाओं का चयन किया गया। प्रशिक्षण में डॉ. लाल बहादुर जोशी ने सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली की विस्तृत जानकारी दी, जबकि चंचल कुमार ने फसल प्रबंधन और माइक्रोइरीगेशन की उपयोगिता पर जोर दिया। दीपक माथुर ने इसके महत्व और जरूरतों पर प्रकाश डाला।
माइक्रोइरीगेशन प्रशिक्षण
डॉ. जोशी ने बताया कि ड्रिप सिंचाई तकनीक से 60-70% पानी की बचत होती है और फसल उत्पादन में वृद्धि होती है। इस तकनीक को अपनाने से बुंदेलखंड जैसे जल- संकटग्रस्त क्षेत्र को लाभ मिलेगा। जिला उद्यान अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि यह प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश के आठ जिलों में आयोजित किया गया, जिसमें महोबा भी शामिल है।
माइक्रोइरीगेशन प्रशिक्षण
कार्यक्रम के तहत माइक्रोइरीगेशन संयंत्रों और उनके प्रबंधन की जानकारी दी जा रही है। उत्कृष्ट माइक्रोइरीगेशन प्रणाली अपनाने वाले किसानों के खेतों का भ्रमण कराया जाएगा। प्रमाण पत्र वितरण होगा और रोजगार मेले में सफल प्रतिभागियों को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे।
माइक्रोइरीगेशन प्रशिक्षण
इस अवसर पर प्रभारी माइक्रोइरीगेशन देवीचरन कुशवाहा, सहायक उद्यान निरीक्षक अमिता सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बुंदेलखंड के जल संकट को दूर करने और युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए यह प्रशिक्षण महत्वपूर्ण साबित होगा।