Mahoba News: पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा पहुंचे महोबा, क्रिकेट अकादमी के विकास पर दिया जोर

Mahoba News: आशीष नेहरा ने अकादमी के बच्चों से मुलाकात की और अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए मेहनत, अनुशासन और फिटनेस के महत्व को समझाया।;

By :  Imran Khan
Update:2025-02-27 19:33 IST

पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा पहुंचे महोबा (Photo- Social Media)

Mahoba News: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने महोबा के इंडस वैली पब्लिक स्कूल में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में शिरकत की। बुके देकर विद्यालय के प्रबन्धक ने उनका स्वागत किया । पूर्व क्रिकेटर ने अपने संबोधन में कहा कि महानगरों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को उभारने की जरूरत है, और इसी उद्देश्य से आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी कार्य कर रही है।

बच्चों को क्रिकेट में बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा

उन्होंने कहा कि यह अकादमी बुंदेलखंड क्षेत्र के बच्चों को क्रिकेट में बेहतर प्रशिक्षण देकर उनके कौशल को निखारने का काम करेगी। क्रिकेटर आशीष नेहरा ने बताया कि अब बच्चे क्रिकेट के साथ-साथ बास्केटबॉल, बैडमिंटन, फुटबॉल जैसे खेलों में भी रुचि दिखा रहे हैं। यह देखकर खुशी होती है कि भारतीय खिलाड़ी अलग-अलग खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।


पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि फास्ट बॉलिंग में करियर बनाने के लिए खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करनी होगी और शारीरिक रूप से मजबूत होना पड़ेगा। उन्होंने फिटनेस पर जोर देते हुए कहा कि अब लोग, डॉक्टर, वकील, या किसी भी क्षेत्र में हों, फिटनेस के प्रति जागरूक हो रहे हैं, जो एक अच्छा संकेत है।

आशीष नेहरा ने अकादमी के बच्चों से की मुलाकात

कार्यक्रम के दौरान आशीष नेहरा ने अकादमी के बच्चों से मुलाकात की और अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए मेहनत, अनुशासन और फिटनेस के महत्व को समझाया।

पूर्व क्रिकेटर के आगमन पर इंडस वैली पब्लिक स्कूल में उत्साह का माहौल देखने को मिला। बच्चों और स्टाफ ने उन्हें फूलों के गुलदस्ते भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने अकादमी में उपलब्ध सुविधाओं का भी निरीक्षण किया और आवश्यक सुधारों को लेकर चर्चा की। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक विशाल सिंह मौजूद रहे ।

Tags:    

Similar News