Firozabad News: पानी की टंकी पर चढ़कर एक युवक ने किया हाई वोल्टेग ड्रामा, जानें क्या है पूरा मामला

Firozabad News: बहुचर्चित फ़िल्म शोले में बीरू के किरदार में अभिनेता धर्मेन्द्र ने 'बसंती' के लिए पानी की टंकी पर चढ़कर ड्रामा किया था। ठीक उसी प्रकार फ़िरोज़ाबाद जिले के रामलीला मैदान में पानी की टंकी पर चढ़कर एक युवक हाई वोल्टेज ड्रामा कर रहा है।;

Update:2025-03-03 22:17 IST
High voltage drama by a youth by throwing water tank on top

पानी की टंकी पर चढ़कर एक युवक ने किया हाई वोल्टेग ड्रामा (Photo- Social Media)

  • whatsapp icon

Firozabad News: उत्तर प्रदेश के जनपद फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के रामलीला मैदान में 100 फ़ीट ऊंची पानी टंकी पर चढ़कर एक युवक ने हाई वोल्टेग ड्रामा किया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और परिवार वालों की लाख कोशिशों के बाद युवक करीब दो घंटे बाद टंकी से उतरा।

बहुचर्चित फ़िल्म शोले में बीरू के किरदार में अभिनेता धर्मेन्द्र ने 'बसंती' के लिए पानी की टंकी पर चढ़कर ड्रामा किया था। ठीक उसी प्रकार फ़िरोज़ाबाद जिले के रामलीला मैदान में पानी की टंकी पर चढ़कर एक युवक हाई वोल्टेज ड्रामा कर रहा है।

युवक को नीचे उतारने के लिए पुलिस और घरवाले तमाम कोशिश कर रहे थे। फायर फाइटरो की टीम जाल बिछाकर रेस्क्यू करने में लगी थी । मौके पर मौजूद भीड़ ने अपने अपने मोबाईल में इस तस्वीर को कैद कर लिया। करीब दो घंटे की तमाम कोशिश के बाद युवक पानी की टंकी से नीचे उतरा।

घर पर बहन की शादी का हल्दी कार्यक्रम चल रहा था

बताया जाता है कि तिलक नगर निवासी ईगु उर्फ़ शौर्य नामक युवक घर वालों से रूठ कर पानी टंकी पर चढ़ गया और ऊपर से गिरकर जान देने का ड्रामा करने लगा। पुलिस ने युवक को रेस्क्यू कर उतार लिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। युवक के घर पर आज बहन की शादी का हल्दी कार्यक्रम हो रहा था।

एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया एक युवक घर से नाराज होकर पानी की टंकी पर चढ़ गया था, जिसे समझा बुझाकर पानी की टंकी से उतारकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।


Tags:    

Similar News