Lucknow News: मुंबई से फ्लाइट से लखनऊ पहुंचे चोर, हनी सिंह के म्यूजिक कॉन्सर्ट से चुराए 6 मोबाइल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Lucknow News: लखनऊ में आयोजित हुए पंजाबी सिंगर हनी सिंह के म्यूजिक कॉन्सर्ट में पहुंचे चोरों ने कई लोगों के मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर दिया...;
Lucknow News Today Honey Singh Music Concert Mumbai Thieves Stole 6 Mobile Phones
Lucknow News: लखनऊ में छोटे बड़े आयोजनों में भी चोर मोबाइल पर्स आदि सामानों पर हाथ साफ करने में नहीं चूकते हैं। इसी से जुड़ा मामला एक बार फिर सामने आया, जहाँ हाल ही में लखनऊ में आयोजित हुए पंजाबी सिंगर हनी सिंह के म्यूजिक कॉन्सर्ट में पहुंचे चोरों ने कई लोगों के मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर दिया। गौर करने वाली बात ये है कि ये चोर मुंबई से लखनऊ फ्लाइट से आए थे और म्यूजिक कॉन्सर्ट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों को गिरफ्तार कर 6 मोबाइल बरामद किए हैं।
दो चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, फ्लाइट से पहुंचे थे लखनऊ
लखनऊ के थाना सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस टीम ने बताया कि बीते 28 फरवरी को कूल ब्रिज रिसॉर्ट में हनी सिंह का म्यूजिक कॉन्सर्ट आयोजित किया गया था। वहां हुई मोबाइल चोरी की घटना के बाद आसिम खान नाम के युवक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। जिसके बाद मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले मुंबई के रहने वाले खतीब शेख और आकाश ताम्बे नाम के 2 शातिर अभियुक्तों को लूलू मॉल के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि दोनों शातिर मुंबई से फ्लाइट से आए थे और लखनऊ में ही एक महंगे होटल में ठहरे थे।
कॉन्सर्ट में भीड़भाड़ का फायदा उठाकर चोरी किए 6 मोबाइल
इंस्पेक्टर थाना सुशांत गोल्फ सिटी ने बताया कि दोनों अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि उन्होंने कॉन्सर्ट के दौरान भीड़भाड़ का फायदा उठाकर 6 मोबाइल चोरी किए थे, जिन्हें गिरफ्तारी के दौरान बरामद कर लिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने पूछताछ में खुलासा किया है कि वे दोनों एक साथ मिलकर बड़े गायकों के लाइव कॉन्सर्ट में जाकर मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं और चोरी किये गए मोबाइलों को कम कीमत पर बेचकर पैसे आपस में बांट लेते हैं।