Lucknow News: अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंची मंडलायुक्त डॉ० रोशन जैकब, कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान रखने के दिए निर्देश
Lucknow News: लखनऊ की मंडलायुक्त डॉ० रोशन जैकब सिठौली कलां स्थित अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचीं। मौके लार पहुंचकर मंडलायुक्त ने विद्यार्थियों की सभी कक्षाओं में जाकर उनसे बातचीत करते हुए वहां की व्यावस्थाओं का जायजा लिया।;
Lucknow News
Lucknow News: शनिवार को लखनऊ की मंडलायुक्त डॉ० रोशन जैकब सिठौली कलां स्थित अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचीं। मौके लार पहुंचकर मंडलायुक्त ने विद्यार्थियों की सभी कक्षाओं में जाकर उनसे बातचीत करते हुए वहां की व्यावस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने विद्यार्थियों के पठन-पाठन के साथ उनके खान-पान, रहन-सहन, संगीत एवं खेल-कूद के बारे में भी जानकारी ली। सभी बच्चों ने विद्यालय व्यवस्था को बेहतर बताते हुए अपनी पूरी सन्तुष्टि जताई, जिसके बाद मण्डलायुक्त ने विद्यालय की व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया।
प्रधानाचार्य को दिए निर्देश, पूरे स्कूल में दिखाई जाएं मेधावी छात्र-छात्राओं की कॉपियां
कक्षाओं के निरीक्षण के बाद मण्डलायुक्त ने प्रधानाचार्य के कमरे में शिक्षकों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने विद्यालय की व्यवस्था एवं पठन-पाठन के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा पठन-पाठन एवं विद्यार्थियों की प्रगति को और अधिक बेहतर बनाने के लिए जरूरी दिशानिर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल के सभी विद्यार्थियों को प्रतियोगीताओं जैसे सामान्य ज्ञान, खेल-कूद, कला व पेंटिग में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाए। इसके साथ ही मेधावी छात्र-छात्राओं की कॉपियां अन्तर विद्यालयीय स्तर पर प्रदर्शित की जाएं ताकि बच्चे उसे देखकर प्रेरित हो सकें।
बच्चों के काम का हो मूल्यांकन, सप्ताह में एक बार दिखाई जाए Tutorial की अच्छी विडियो
मंडलायुक्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के कार्यों का वास्तविक मूल्यांकन ही किया जाए, जिससे विद्यार्थियों के वास्तविक गतिविधियों का आंकलन किया जा सके। उन्होंने कहा कि सब्जेक्ट के हिसाब से कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान दिया जाए। वहीं, सप्ताह में एक बार Tutorial की अच्छी विडियो दिखाई जाए, जिससे कि विद्यार्थियों के शैक्षणिक गतिविधियां सुदृढ़ बनें। मंडलायुक्त ने कहा कि विद्यार्थियों के रूचिकर विषय पर विशेष ध्यान दिया जाए। टॉपर विद्यार्थियों के मोटिवेशन के लिए हरसंभव प्रयास किया जाये।