Lucknow: कार पर 'प्रेस' व 'हाईकोर्ट' का स्टिकर लगाकर करता था ये काम, लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार

Lucknow News: अभियुक्त को हिरासत में लेकर मौके से बरामद हुआ गांजा कब्जे में ले लिया, कब्जे में ली गयी कार पर 'प्रेस' व 'हाईकोर्ट' का स्टिकर भी लगा हुआ था।;

Update:2025-04-05 14:16 IST

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इन्हीं मामलों के बीच लखनऊ पुलिस ने ऐसे तस्करों का पता लगाकर उनकी धड़पकड़ भी तेज कर दी है। इसी कार्रवाई के बीच लखनऊ की मड़ियांव थाना पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले पंकज वर्मा नाम के फैजुल्लागंज निवासी 1 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान शातिर तस्कर के कब्जे से 21 किलो गांजा बरामद किया गया है। इसके साथ ही अभियुक्त के कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त रेनाल्ट कार भी बरामद की गई है।

मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी, कार पर लगा 'प्रेस' व 'हाईकोर्ट' का स्टिकर

मड़ियांव थाने के इंस्पेक्टर शिवानन्द मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की ओर से सूचना मिली थी कि मड़ियांव क्षेत्र में ही मौर्या मार्केट के पास मस्जिद वाली गली में एक सफेद रंग की कार में मादक पदार्थ के साथ एक व्यक्ति बैठा हुआ है। पुलिस ने मौके ओआर्क पहुंचकर गाड़ी में बैठे पंकज वर्मा नाम के अभियुक्त को हिरासत में लेकर मौके से बरामद हुआ गांजा कब्जे में ले लिया। इसके साथ ही कब्जे में ली गयी कार पर 'प्रेस' व 'हाईकोर्ट' का स्टिकर भी लगा हुआ था।

पुलिस से बचने के लिए लगवाया कार पर प्रेस का स्टिकर

पुलिस टीम से मिली जानकारी के अनुसार, बरामद हुई कार पर यूनाइटेड टाइम्स न्यूज का एक बोर्ड और नम्बर प्लेट पर हाई कोर्ट लिखा हुआ है। इसपर जब अभियुक्त पंकज से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है और पुलिस से बचने के लिए उसने अपनी गाड़ी के आगे प्रेस व हाई कोर्ट का स्टिकर लगवाया हुआ है। इस वजह से गाड़ी नहीं रोकी जाती।

Tags:    

Similar News