Lucknow News: 'किसान की जमीन मेरे नाम कर दो वरना... जान से मार देंगे', लखनऊ में प्रॉपर्टी विवाद में दो युवकों पर पिस्टल के बट से हुआ हमला

Lucknow News: गोमतीनगर विस्तार थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में दबंगों ने साथियों के साथ मिलकर दो युवकों पर हमला बोल दिया। दबंगों ने किसान की जमीन को जबरन अपने नाम कराने की बात कही और फिर मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए पिस्टल के बट से युवकों के सिर पर हमला किया।;

Update:2025-04-05 21:20 IST

In a property dispute goons attacked the youth with butt of pistol in Gomti Nagar Extension area

Lucknow News: लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में दबंगों ने साथियों के साथ मिलकर दो युवकों पर हमला बोल दिया। पीड़ित के अनुसार, वह अपने साथी के साथ खरगापुर तहसील पहुंचा था, जहां पहले से मौजूद दबंगों ने किसान की जमीन को जबरन अपने नाम कराने की बात कही और फिर मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए पिस्टल के बट से युवकों के सिर पर हमला कर दिया, जिससे एक युवक के गंभीर चोट आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, पीड़ित की ओर से मिली तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम जांच में जुट गई है।

खरगापुर तहसील पहुंचे थे युवक, पहले से घात लगाए बैठे दबंगों ने किया हमला

पीड़ित विपिन कनौजिया ने बताया कि शनिवार को वे अपने साथी रोहित के साथ निजी काम से खरगापुर तहसील पर गए हुए थे। वहां पहले से मौजूद दबंग दीपक यादव और राजू जयसवाल ने हिस्ट्रीशीटर पंकज वर्मा अपने 2 दर्जन से अधिक साथियों के साथ पहुंचे। पीड़ित के अनुसार, दबंगों के साथ खड़े पंकज वर्मा ने कहा कि किसान संतोष रावत की जमीन मेरे नाम कर दो वरना तुम्हें व तुम्हारे साथी को जान से मार देंगे। मौके पर पीड़ित की ओर से जब इस बात को मानने से इनकार किया गया तो सभी ने मिलकर मारपीट शुरू कर दी।

पीड़ित को जातिसूचक गालियां देते हुए पिस्टल के बट से किया हमला

पीड़ित ने बताया कि मौके पर दबंगों की बात से इनकार करते हुए हिस्ट्रीशीटर पंकज वर्मा ने पिस्टल निकाल ली और पीड़ित के सिर पर तान दी। इसी दौरान पास में मौजूद दबंगों ने जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी। इसका विरोध करने पर पंकज वर्मा ने अपनी पिस्टल के बट से हमला कर दिया, जिससे पीड़ित विपिन के सिर में चोट आई और वह लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर गया। आसपास के लोगों के जमा होते ही सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने तुरंत की इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।

मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलते ही गोमतीनगर विस्तार थाने की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। आनन फानन में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार थाना ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है। मामले में जांच की जा रही है। बताया जाता है कि 1 साल पहले पीड़ित और आरोपी दोनों लोग एक साथ मिलकर प्रॉपर्टी का काम करते थे। बीते लंबे समय से दोनों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था।

Tags:    

Similar News