Lucknow News: लखनऊ पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी PCS अधिकारी, मकान दिलाने के नाम पर लोगों से करता था ठगी, फर्जी ID कार्ड बरामद
Lucknow News: लखनऊ की गौतमपल्ली पुलिस ने फर्जी PCS बनकर लोगों से ठगी करने वाले सूर्य प्रकाश सैनी नाम के 1 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से लोकभवन लखनऊ का एक फर्जी आईडी कार्ड बरामद हुआ है।;
Gautampalli police arrested fake PCS officer
Lucknow News: फर्जी दारोगा, IAS और PCS अधिकारी बनकर लोगों को झांसे में लेते हुए उनसे ठगी का खेल खेलने वाले दर्जनों जालसाज आए दिन लखनऊ पुलिस के हत्थे चढ़ते नजर आते हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर लखनऊ की गौतमपल्ली पुलिस ने फर्जी PCS बनकर लोगों से ठगी करने वाले सूर्य प्रकाश सैनी नाम के 1 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से लोकभवन लखनऊ का एक फर्जी आईडी कार्ड, आधार कार्ड और 1 मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
खुद को सचिवालय में तैनात PCS अधिकारी बताकर लोगों से की थी ठगी
इंस्पेक्टर गौतमपल्ली ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि बीते 2 मार्च को सर्वेन्ट क्वाटर रेलवे कालोनी बंदरियाबाग की रहने वाली सुमन ने तहरीर देते हुए बताया था कि अभियुक्त सूर्य प्रकाश सैनी द्वारा खुद को सचिवालय में PCS अधिकारी बताकर वादिनी व वादिनी के अन्य 5 साथियों से आवास दिलवाने के नाम पर 3.80 लाख रुपए की ठगी की गई। दी गई तहरीर में महिला की ओर से ये भी बताया गया कि अभियुक्त पर शक होने के बाद जब दिए गए पैसे सभी ने वापस मांगे तो सूर्य प्रकाश सैनी की ओर से पैसे वापस न देने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी भी दी गयी।
आरोपी को लेकर थाने पहुंचे ठगी का शिकार हुए लोग, पुलिस ने किया गिरफ्तार
इंस्पेक्टर ने बताया कि इस मामले में पीड़िता सुमन के साथ ठगी का शिकार हुए अन्य सभी लोग मामूली कहासुनी के बाद जबरन आरोपी सूर्य प्रकाश सैनी को लेकर थाना हाजा पहुंचे। जहां पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी फर्जी PCS अधिकारी है, जिसके पास एक सचिवालय का फर्जी आईडी कार्ड भी मिला। पूछताछ में पता चला कि आरोपी इसी आईडी कार्ड को दिखाकर लोगों पर रौब झाड़ता और झांसे में लेने के बाद उनसे ठगी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश करता। पूछताछ के बाद आरोपी से सभी जरूरी दस्तावेज ले लिए गए और साथ ही धारा 352/351(2)/319(2)/318(4)/316(2) BNS में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि साक्ष्य संकलन के आधार पर धारा 338/336(3)/340(2) BNS की बढोत्तरी की गयी।