Lucknow News: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में एमए योग में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू: ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 मार्च तक
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में जनवरी 2025 सत्र के लिए एमए योग कार्यक्रम में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने इस बात की जानकारी दी;
Lucknow News: Photo-Social Media
Lucknow News: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में जनवरी 2025 सत्र के लिए एमए योग कार्यक्रम में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने इस बात की जानकारी दी कि विश्वविद्यालय ने नई शिक्षा नीति 2020 के तहत एमए योग में प्रवेश के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अब, प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर छात्रों को प्रवेश मिलेगा। प्रवेश प्रक्रिया 31 मार्च 2025 तक पूरी की जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 मार्च 2025
प्रोफेसर सत्यकाम ने बताया कि एमए योग में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों को केवल ऑनलाइन आवेदन पत्र को पूर्ण जानकारी के साथ भरना अनिवार्य है। विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन पंजीकरण, आवेदन और शुल्क भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अभ्यर्थी 17 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। 18 मार्च से वे अपनी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे, और प्रवेश परीक्षा 20 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी।
प्रवेश परीक्षा की विस्तृत जानकारी
प्रवेश परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी जिसमें 25 प्रश्न पूछे जाएंगे, और प्रत्येक प्रश्न चार अंकों का होगा। परीक्षा का समय एक घंटा निर्धारित किया गया है। परीक्षा के लिए सभी संबंधित जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है, जिसमें एमए योग से संबंधित सभी आवश्यक विवरण मौजूद हैं। इस जानकारी की पुष्टि विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी, डॉ. प्रभात चंद्र मिश्र ने की है।
इसके अलावा डॉ अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी लखनऊ द्वारा यूनिवर्सिटी के घटक संस्थान इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी लखनऊ में मूक्स कोर्सेज के पोर्टल का शुभारंभ किया गया। डॉक्टर अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के वाइस चांसलर प्रोफेसर जेपी पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में एल एंड टी के सहयोग से आईईटी लखनऊ के फाइनल ईयर के लगभग 600 छात्रों के लिए मूक्स कोर्सेज का आरम्भ किया गया।
वहीं प्रथम चरण में मूक्स कोर्सेज की शुरुआत आईईटी लखनऊ के छात्रों के लिए की गई है। इसके उपरांत यूनिवर्सिटी का लक्ष्य इन कोर्सेज को व्यापक रूप से उत्तर प्रदेश के सभी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों के लिए उपलब्ध कराना है।
मूक्स कोर्सेज के शुभारंभ के लिए आयोजित इस बैठक में प्रति कुलपति प्रो राजीव कुमार, आईईटी लखनऊ के निदेशक प्रोफेसर विनीत कंसल, प्रोफेसर गिरीश चंद्रा, प्रोफेसर सुबोध वरिया, प्रोफेसर शैलेंद्र सिन्हा, प्रोफेसर वीरेंद्र पाठक, प्रोफेसर आरपी राम, डॉ संजय श्रीवास्तव, ऐकेटीयू लखनऊ के डीन यूजी प्रोफेसर अनुराग त्रिपाठी, एसोसिएट डीन यूजी डॉ अनुराग कुमार वर्मा एवं एल एंड टी के पराग जैन उपस्थित रहे।