Sonbhadra News: दोस्त के घर गए युवक का शव मिलने पर भड़का गुस्सा, पीएम में गड़बड़ी का आरोप
Sonbhadra News: ओबरा थाना क्षेत्र के गजराजनगर में दोस्त के घर गए युवक की सोमवार को सड़क किनारे स्थित मकान के टिनशेड के नीचे शव पड़ा पाए जाने को लेकर जहां सनसनी फैल गई।
Sonbhadra News: ओबरा थाना क्षेत्र (Obra police station area) के गजराजनगर में दोस्त के घर गए युवक की सोमवार को सड़क किनारे स्थित मकान के टिनशेड के नीचे शव पड़ा पाए जाने को लेकर जहां सनसनी फैल गई। वहीं परिवार वालों ने हत्या (Murder) की आशंका जताते हुए वीडियो पैनल के जरिए पीएम कराए जाने की मांग को लेकर, जिला अस्पताल पर देर तक पीएम रोके रखा। वीडियो कैमरे की निगरानी में पीएम कराए जाने का आश्वासन दिया गया, तब जाकर परिवार के लोग शांत हो गए लेकिन पीएम के बाद डॉक्टर ने बाहर आकर एक्सीडेंट से मौत का दावा किया, पीएम हाउस पर मौजूद लोग भड़क उठे और पीएम रिपोर्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
बताते हैं कि इससे नाराज डॉक्टर ने एक व्यक्ति के साथ हाथापाई शुरू कर दी। इससे वहां मौजूद लोग और भड़क उठे। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह स्थिति संभाली। उधर, इस बात की जानकारी जब गजराजनगर पहुंची तो वहां के लोग मुख्य सड़क पर उतर आए और आवागमन ठप कर दिया। पहुंची पुलिस से भी तीखी नोंकझोंक हुई। किसी तरह लोग शांत हुए। परिवार के लोगों का आरोप था कि युवक की हत्या की गई है। हत्या करने वाले काफी प्रभावशाली हैं, इसलिए हत्या जैसी वारदात का दुर्घटना का रूप दिया जा रहा है। पीएम हाउस पर हुए हंगामे और हाथापाई का एक वीडियो भी वायरल होने का दावा किया जा रहा है।
दोस्त के यहां जाने की बात कहकर निकला, वापस नहीं लौटा
बताते हैं कि ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिल्ली-मारकुंडी ग्राम पंचायत के गजराजनगर बस्ती निवासी धीरज कुमार 18 वर्ष पुत्र कैलाश रविवार की रात घर से अपने दोस्त के यहां जाने की बात कहकर निकला था। देर रात तक वह नहीं लौटा तो परिवार के लोगों ने समझा कि वह वहीं रूक गया है। परिवार के लोगों का कहना है कि वह अक्सर वहां रूकता था, इसलिए किसी ने उसके रात न आने के मामले को गंभीरता से नहीं लिया।
सुबह पता चला कि उसका शव सड़क किनारे स्थित मकान में लगे टिनशेड के नीचे पड़ा हुआ है। जिला अस्पताल पीएम हाउस पर पहुंचे परिवार के लोग तथा उसके रिश्तेदारों का कहना था कि सिर पर लाठी या हाकी स्टिक से गहरी चोट किए जाने जैसे निशान मिले हैं। उनका दावा किया था कि सिर पर जिस तरह की चोट दिख रही है, उससे स्पष्ट है कि उसकी हत्या की गई है। आरोप लगाया कि कुछ लोग इस मामले को सड़क दुर्घटना का रूप देने में लगे हुए हैं। जबकि दुर्घटना होती तो शव सड़क पर मिलता न कि टिनशेड के नीचे। जहां शव मिला, वहां यह देखने से स्पष्ट प्रतीत हो रहा था कि हत्या के बाद शव लाकर वहां रख दिया गया है। पिता कैलाश, जीजा रामनवल निराला एवं अन्य परिवारीजनों तथा रिश्तेदारों का कहना था कि जिन लोगों पर उन्हें हत्या का शक है।
पीएम रिपोर्ट में गड़बड़ी की आशंका
वह लोग भी जिला अस्पताल के इर्द-गिर्द देर तक मंडरा रहे थे। पहले ही उन्हें इस बात का शक था कि पीएम रिपोर्ट में गड़बड़ी कराई जा सकती है। इसको लेकर उन लोगों ने एतराज भी जताया था लेकिन पीएम हाउस पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने डॉक्टरों ने यह कहकर उन्हें शांत करा दिया कि वीडियो कैमरे की निगरानी में दो डाक्टरों से पीएम कराया जाएगा लेकिन पीएम कराया गया तो डॉक्टर पलट गए और एक्सीडेंट से मौत का दावा करने लगा।
नाराजगी जता रहे लोगों का कहना था कि टिनशेड के नीचे रखा शव, सड़क दुर्घटना के बाद टिनशेड के नीचे कैसे पहुंच सकता है, यह वह लोग समझ नहीं पा रहे हैं। मौके पर सड़क दुर्घटना का कोई निशान भी नहीं है। उनका आरोप था कि उन्होंने जब डाक्टर से इस पर एतराज जताया तो कुर्सी उठाकर हमला बोल दिया गया। कई लोगों के साथ हाथापाई की गई। उधर, कथित पीएम करने वाले डॉक्टर की तरफ से एक्सीडेंट में मौत की जानकारी दिए जाने की बात गजराजनगर पहुंची तो वहां भी लोग भड़क उठे और सड़क पर उतरकर हंगामा, नारेबाजी शुरू कर दी।
सूचना पाकर पुलिसकर्मी पहुंचे तो उनसे इसको लेकर तीखी नोंक-झोंक हुई। कुछ वाहनों पर पथराव की भी बात सामने आई। फोर्स के साथ पहुंचे प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा ने आक्रोशित लोगों को किसी तरह शांत कराया और मामला दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए, पीड़ित परिवार वालों से तहरीर मांगी, तब जाकर लोग सड़क से हटने को तैयार हुए।
इसके चलते शाम पौने पांच बजे तक आवागमन बाधित रहा। उधर, जिला अस्पताल के सीएमएस क्रांति कुमार का सेलफोन पर कहना था कि उन्हें पीएम हाउस पर हंगामे की जानकारी नहीं है। जहां तक डॉक्टर द्वारा पीएम करने और डाक्टर तथा वहां मौजूद लोगों के बीच हाथापाई का मामला है तो इस बारे में सही जानकारी सीएमओ दे सकते हैं। सीएमओ डा. राजेश सिंह ठाकुर का कहना था कि वह मीटिंग में है। मामले की जानकारी कर कार्रवाई की जाएगी।