UP News: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का सख्त कदम, सिद्धार्थनगर सीएमओ निलंबित, अयोध्या में तैनात डाक्टर को किया बर्खास्त

UP News: कई आरोपों के चलते सीएमओ डॉ. नरेंद्र कुमार बाजपेयी को सहारनपुर मंडल के अपर निदेशक कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। वहीं ड्यूटी से लगातार गैरहाजिर अयोध्या में तैनात चिकित्सक डॉ. मेराज अहमद के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है।;

Written By :  Ashish Kumar Pandey
Update:2024-01-19 15:00 IST

Deputy CM Brajesh Pathak  (photo: social media )

UP News: शासन ने बड़ा एक्शन लेते हुए विभागीय कार्यों में लापरवाही पर सीएमओ सिद्धार्थनगर को निलंबित कर दिया है। कई आरोपों के चलते सीएमओ डॉ. नरेंद्र कुमार बाजपेयी को सहारनपुर मंडल के अपर निदेशक कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। वहीं ड्यूटी से लगातार गैरहाजिर अयोध्या में तैनात चिकित्सक डॉ. मेराज अहमद के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है। डॉ. मेराज अहमद स्वशासीय राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में कार्यरत थे इन दोनों के खिलाफ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर दोनों के खिलाफ कार्रवाई हुई है।

Tags:    

Similar News