MLA-IPS CONTROVERSY: डिप्टी सीएम ने कहा- प्रथम दृष्टया गलती की शुरुआत अधिकारी ने की

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बहुत सधे लहजे में कहा कि इस प्रकरण को जरूरत से ज्यादा तूल दिया गया है। अनुशासन के दायरे से बाहर जाने की शुरूआत महिला अधिकारी चारू निगम की तरफ से हुई थी।;

Update:2017-05-09 18:23 IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार अपने गोरखपुर विधायक डा. राधा मोहन दास अग्रवाल के साथ मजबूती से खड़ी हो गयी है। सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने आईपीएस अधिकारी चारू निगम का फेसबुक कमेंट सामने आने के बाद मंगलवार को कानपुर में कहा कि प्रथम दृष्टया गलती की शुरूआत महिला आईपीएस अधिकारी की तरफ से हुई थी।

बचाव

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बहुत सधे लहजे में कहा कि इस प्रकरण को जरूरत से ज्यादा तूल दिया गया है। अनुशासन के दायरे से बाहर जाने की शुरूआत महिला अधिकारी चारू निगम की तरफ से हुई थी।

यह भी पढ़ें..IPS चारू बोलीं ;महिला अधिकारी हूं, तुम्हारा गुरूर न देख पाएगा, सच्चाई में है ज़ोर इतना

हालांकि मौर्या ने यह भी कहा कि उनके कार्यकर्ता और विधायक विपक्ष में रहते हुए जनहित में पुलिस और प्रशासन के खिलाफ सडकों पर आन्दोलन करते रहे हैं। लेकिन अब कार्यकर्ताओं को सत्तापक्ष वाली आदतें जल्दी ही डालनी होगीं।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद प्रदेश की योगी सरकार के पचास दिन के कामकाज पर कानपुर में प्रेस से बात कर रहे थे। मौर्या को मीडिया की तरफ से पहले सवाल का सामना गोरखपुर प्रकरण पर करना पड़ा।

यह भी पढ़ें...चारु निगम विवाद: MLA ने कहा-नहीं की बदसलूकी, IPS कर रही थीं महिलाओं-बुजुर्गों से मारपीट

मौर्या ने बीजेपी विधायक का बचाव करते हुए कहा कि गलती की शुरुआत आईपीएस अधिकारी की तरफ से हुई।

बता दें कि रविवार को गोरखपुर शहर विधायक के साथ विवाद के बाद एएसपी चारु निगम की आंखें पोंछते हुए फोटोज मीडिया में छपी थीं।

यह भी पढ़ें...चारू निगम मुद्दे पर आखिरकार IPS Association ने तोड़ी चुप्पी, बताया निंदनीय

छलके थे आंसू

चारू निगम को नगर विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल ने सार्वजनिक तौर पर इस कदर डपटा था कि वे वहीं रो पड़ी थी।

बाद में उन्होंने फेसबुक पर कमेंट डाला था कि मेरे आंसुओं को मेरी कमजोरी न समझना, कठोरता से नहीं कोमलता से अश्क छलक गये।

आगे स्लाइड में महिला आईपीएस चारु निगम की फेसबुक पोस्ट...

Tags:    

Similar News