Lucknow News: डॉक्टरों पर हुई हिंसा के विरोध में हुआ प्रदर्शन
कोरोना काल में डॉक्टर्स के ऊपर लगातार हो रही हिंसा के विरोध में इंडियन मेडिकल असोसिएशन के बैनर तले डॉक्टरों ने धरना दिया।
Lucknow News: कोरोना काल में डॉक्टर्स के ऊपर लगातार हो रही हिंसा के विरोध में इंडियन मेडिकल असोसिएशन (Indian Medical Association) के बैनर तले डॉक्टरों ने धरना दिया। डॉक्टर का कहना है कि हम बिना अपनी और अपने परिवार की जान की परवाह किए बिना काम कर रहे हैं, बावजूद इसके लगातार डॉक्टर के ऊपर हमले हो रहे हैं। कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद भी किसी प्रकार की कोई कार्यवाई नहीं हुई है, जिसके कारण हम धरना (Doctors Protest) देने को बाध्य हुए हैं।