लखीमपुर खीरी: अपने मकान की मरम्मत करवा रहे एक शख्स के घर में अचानक कोबरा सांपों का झुंड मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मकान मालिक ने सपेरे को बुलाया और सांपों को निकलवाकर जंगल में छोड़ दिया।
क्या है मामला ?
-जितेंद्र मिश्रा पुत्र गोमती प्रसाद मिश्रा अपने परिवार के साथ खीरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओएल कस्बे के मोहल्ला जगतिया में रहते हैं।
-कुछ दिनों पहले ही जितेंद्र ने अपने मकान की मरम्मत का काम शुरू करवाया था।
-रविवार सुबह घर के आंगन में सीढ़ियों के नीचे बने स्टोर को तुड़वाने का काम शुरू हुआ।
-जैसे ही मिस्त्री ने स्टोर को खोदना शुरू किया अचानक सांपों की भयंकर फुफ्कार की आवाज सुनाई देने लगी।
-जिसके बाद काम कर रहा मिस्त्री मकान मालिक के पास पहुंचा और गोदाम के नीचे सांपों के होने की बात कही।
-इस पर मकान मालिक भी मौके पर पहुंचे और सांपों की आवाज सुनकर घबरा गए।
-घर में सांप होने की खबर लगते ही आस-पास के लोग भी जितेंद्र के घर में आकर जमा हो गए।
-जितेंद्र ने तुरंत सांप पकड़ने के लिए सपेरे रामचंदर को बुलाया।
सपेरे ने सांपों को पकड़ा
-सपेरे रामचंदर ने अपने साथ लाए चिमटे की सहायता से सांपों की बांबी में चिमटे को लगाया तो लगभग 50 कोबरा सांप दिखाई दिए।
-रामचंदर ने सांपों को चिमटे की सहायता से पकड़कर एक जाल में बंद कर दिया।
-इसके बाद रामचंदर वहां मौजूद लोगों के साथ जाकर सांपों को दूर जंगल में छोड़ दिया।
क्या कहना है सपेरे का
-सपेरे रामचंदर ने बताया कि उन्हें सांपों को पकड़ने का करीब 25 साल का अनुभव है।
-उन्होंने बताया कि जो सांप पाए गए हैं उनकी नस्ल कोबरा है।
-यह भारत में पाए जाने वाले सांपों में सबसे जहरीले होते हैं।
-कोबरा सांपों के एक बार काट लेने से व्यक्ति का बचना मुश्किल हो जाता है।
-गांवों में लोग इसे भैंसाडोम भी कहते हैं।
-माना जाता है कि इस सांप में एक भैंसे के बराबर ताकत होती है।