इटावा: ईगो डेफिनेटली म्यूजिक वीडियो का पोस्टर लॉन्च, देखें तस्वीरें

ईगो डेफिनेटली के सामारोह पर शेमारू एंटरटेनमेंट ने कहा ईगो डेफिनेटली आज के जमाने के युवाओं को काफी पसंद आएगा।

Report By :  Uvaish Choudhari
Update:2021-04-05 18:49 IST

photos (social media)

इटावा : ईगो डेफिनेटली के लॉन्च सामारोह पर शेमारू एंटरटेनमेंट के दिल्ली ब्रांच के प्रमुख बबली सिंह ने कहा कि शेमारू नए और उम्दा कलाकारों को हमेशा से सहयोग और प्रोत्साहित करता आया है । रौनक सिंह के सारे काम को हमने देखा और हमें उम्मीद है कि ईगो डेफिनेटली आज के जमाने के युवाओं को काफी पसंद आएगा। हम इस गाने को शेमारू एंटरटेनमेंट के टीवी चैनल पर पंजाब से रंग और पंजाबी तड़का पर भी प्रसारित करेंगे। लखना के रौनक सिहं पंजाबी के म्यूजिक वीडियोे प्रमोशन एवं आने वाले अगले म्यूजिक वीडियो अनाउंसमेंट के बारे में होटल ममाज में प्रेस वार्ता के दौरान कहे। इस अवसर पर ईगो डेफिनेटली का पोस्टर भी लॉन्च किया।

म्यूजिक वीडियोे प्रमोशन में डायरेक्टर नितीश आनंद ने कही यह बात

शहर के एक निजी होटल के लॉन्चिंग के दौरान डायरेक्टर नितीश आनंद ने कहा कि हमारी पूरी टीम रौनक सिंह पंजाबी के इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने में जुटी हुई है। जिसमें प्रमुख रुप से अभिनेता प्रोड्यूसर देव बब्बर जिन्होंने अपनी कंपनी इशिका फिनिक्स द्वारा प्रोजेक्ट डिजाइन की गई है एवं स्वप्निल सिंह और अनिकेश कुमार द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। जिसका आज शेमारू एंटरटेनमेंट के टीवी चैनल पर ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। 7 अप्रैल को म्यूजिक वीडियो रिलीज किया जाएगा यह गाना रौनक सिंह को इटावा सहित पूरे उत्तर प्रदेश और देश में ख्याति प्रदान करेगा इटावा की युथ के लिए यह एक प्रेरणादायक बनेगा आने वाले समय में यूथ रौनक सिंह को अपना प्रेरणा स्रोत मानकर फिल्म लाइन और गाने की दुनिया में अपना भाग्य आजमाने के लिए बढ़-चढ़कर भाग लेंगे।

प्रोड्यूसर देव बब्बर ने कहा योगी सरकार कला और कलाकार का बहुत सम्मान करती है

अभिनेता प्रोड्यूसर देव बब्बर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कला और कलाकार का बहुत सम्मान करती है इसीलिए प्रदेश में फिल्म इंडस्ट्रीज पर महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। जिसका हम सब तहे दिल से स्वागत करते हैं और प्रदेश सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। उत्तर प्रदेश और खासकर इटावा में कई फिल्मों की शूटिंग बड़ी मात्रा में की गई है, पर हमारा प्रयास होगा कि आने वाले समय में हमारी टीेमं रौनक सिंह जैसे कई प्रतिभाओं को खोज निकालकर उनके टैलेंट को दुनिया के सामने लाने का प्रयास करेंगे जिसके लिए इटावा व उसके आसपास कई ऑडिशन भी आयोजित किए जाएंगे।

photos (social media)

डायरेक्टर नितिश वर्मा ने कहा बड़े सिंगरों के साथ एल्बम बनाने की तैयारी चल रही है

क्रिएटिव डायरेक्टर नितिश वर्मा ने कहा कि हमारी टीम ने मानसिंह, रेपर बोरा सिंह एवं मीका सिंह के साथ कई एल्बम बनाए हैं आने वाले समय में रौनक सिंह के साथ भी बड़े सिंगरों के साथ एल्बम बनाने की तैयारी चल रही है। अभिनेत्री रियांसी गोस्वामी ने कहा कि इस गाने के माध्यम से रौनक सिंह ने युवाओं को अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाने का संदेश दिया है जिसे बड़ी मात्रा में जनता का प्यार मिल रहा है।

इटावा उत्तर प्रदेश व देश का नाम रोशन करने का पूरा प्रयास करुंगा

सिंगर ऑफ इगो डेफिनेटली रौनक सिंह पंजाबी ने कहा कि हमारी टीम ने हम पर जो विश्वास जताया है मैं उस पर सदैव खरा उतरूंगा और अपनी कला के माध्यम से इटावा उत्तर प्रदेश व देश का नाम रोशन करने का पूरा प्रयास करुंगा। इस अवसर पर प्रदेश संघटन मंत्री शिव प्रताप भदौरिया, जिला अध्यक्ष संतोष चैहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीके वर्मा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिव कुमार सिंह चैहान उपाध्यक्ष सुनीत चैहान वरिष्ठ जिला महामंत्री शैलेश जैन युवा जिलाध्यक्ष मोहम्मद लतीफ खान मंसूरी सदर महामंत्री ओम रतन कश्यप सदर उपाध्यक्ष कामिल कुरैशी आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : उवैश चौधरी

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News