[nextpage title="NEXT" ]
लखनऊ: ईद करीब आ चुकी है। कोई कपड़ों की शॉपिंग में लगा हुआ है। तो कोई ज्वेलरी खरीदने में लगा हुआ है। ऐसे में नक्खास से लेकर अमीनाबाद के गड़बड़ झाला में जमकर महिलाओं की भीड़ लगी रहती है।
आगे की स्लाइड में देखिए ट्रेंड में ज्वेलरी
[/nextpage]
[nextpage title="NEXT" ]
ईद के इस पाक पर्व पर किसी को रंग-बिरंगी चूड़ियां पसंद आ रही हैं। तो किसी को रिंग वाले ब्रेसलेट्स। बता दें कि मार्केट्स में लड़कियों के लिए ज्वेलरी के तमाम तरह के ऑप्शन मौजूद हैं। इनमें नागिन ज्वेलरी भी काफी पसंद की जा रही है।
आगे की स्लाइड में देखिए कौन से झुमके आ रहे पसंद
[/nextpage]
[nextpage title="NEXT" ]
नागिन ज्वेलरी का मतलब नागिन डिजाइन से नहीं। असल में अभी कुछ समय पहले कलर्स चैनल पर आने वाले शो ‘नागिन’ में शिवन्या जो कान के बड़े-बड़े झुमके पहनती थी, वह लड़कियों को काफी पसंद आए और इस बार ईद में वही लड़कियों की पहली डिमांड बने हुए हैं। इसके अलावा इस बार पेपर ज्वेलरी भी खूब पसंद की जा रही है।
आगे की स्लाइड में देखिए क्या पसंद आ रहा लड़कियों को
[/nextpage]
[nextpage title="NEXT" ]
इसके अलावा इस बार प्लाजो सूट भी ट्रेंड में हैं। जिसकी वजह से लड़कियां लाइट ज्वेलरी को ज्यादा प्रेफर कर रही हैं। अमीनाबाद के मोहन मार्केट में एकता कलेक्शन की मालकिन दीक्षा का कहना है कि इस बार लड़कियों को लाइट ज्वेलरी बहुत पसंद आ रही है। ये लॉन्ग इअरिंग्स देखने में भी हलके होते हैं और इनसे काफी स्टाइलिश लुक मिलता है। इसके साथ ही ये जींस, सूट और पर कैरी कर सकते हैं।
आगे की स्लाइड में जानिए क्यों हैं रिंग ब्रेसलेट्स इतने ख़ास
[/nextpage]
[nextpage title="NEXT" ]
लाइट ज्वेलरी में इस बार रिंग वाले ब्रेसलेट्स भी जमकर धमाल मचा रहे हैं। इनकी कीमत 200 रूपए से शुरु होकर 500 तक की है। इनकी सबसे ख़ास बात ये है कि इनमे कुंदन का काम होता है, जिसकी वजह से ये महिलाओं को खूब भा रहे हैं।
आगे की स्लाइड में देखिए इस ईद में ट्रेंडिंग प्लांट
[/nextpage]
[nextpage title="NEXT" ]
ईद एक ऐसा त्यौहार है, जिसमें काफी दिनों तक मेहमान घर आते रहते हैं। ऐसे में लोग घर के डेकोरेशन के लिए तमाम तरह की चीजें खरीदते हैं। हम आपको बताते हैं, एक ऐसे प्लांट के बारे में, जिससे न सिर्फ घर को सजाया जा सकता है बल्कि उसे देखने पर हरियाली वाला फील भी आएगा। यह प्लांट देखने में काफी खूबसूरत होता है।
आगे की स्लाइड में देखिए ईद में किस तरह हैं गुलजार
[/nextpage]
[nextpage title="NEXT" ]
आगे की स्लाइड में देखिए ईद में किस तरह हैं गुलजार
[/nextpage]
[nextpage title="NEXT" ]
आगे की स्लाइड में देखिए ईद में किस तरह हैं गुलजार
[/nextpage]
[nextpage title="NEXT" ]
आगे की स्लाइड में देखिए ईद में किस तरह हैं गुलजार
[/nextpage]
[nextpage title="NEXT" ]
[/nextpage]