बैंक की लंबी लाइन ने ली एक और जान, 80 साल की बुजुर्ग महिला की मौत

नोट बंदी की मार झेल रहे लोगों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के शामली रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की लाइन में खड़ी एक 80 साल की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।

Update:2016-11-25 19:19 IST

मुजफ्फरनगर : नोट बंदी की मार झेल रहे लोगों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के शामली रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की लाइन में खड़ी एक 80 साल की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।

क्या था मामला?

-मामला मुज़फ्फरनगर के शहर कोतवाली क्षेत्र के शामली रोड स्थित पंजाब नैशनल बैंक का है।

-जहां शुक्रवार सुबह से ही बैंक के गेट पर लोगों की लंबी लाइन लगी हुई थी।

-75 साल व्रद्ध महिला रामकली जो की कई दिनों से बीमार चल रही थी।

-उसके परिजन डॉक्टर के पास ले जा रहे थे पैसे नहीं होने के कारण परिजन महिला को रेहड़े में डालकर पहले पंजाब नैशनल बैंक पहुंचे।

-लेकिन घंटो लाइन में खड़ा होने के कारण बीमार महिला दम तोड़ चुकी थी।

लंबी लाइन बनी बुजुर्ग की मौत का कारण

-जानकारी के मुताबिक मृतक महिला रामकली का जनधन खाता पंजाब नैशनल बैंक में था ।

-परिवार की माली हालात खराब होने के कारण शुक्रवार को उसके परिजन बीमार महिला को लेकर पहले बैंक में आये थे।

-लेकिन बैंक में लगी लंबी लाइन घंटो खड़ा होने के बाद पीड़ित परिजनों को निराशा हाथ लगी।

-महिला की मौत उस समय हुई जब बीमार महिला को लेकर उसके परिजन बैंक से पैसे निकालने आए थे।

सीओ सिटी का क्या कहना है?

-तीजवीर सिंह (सीओ सिटी ) को जानकारी मिली थी कि एक पंजाब नेशनल बैंक की शामली स्टैंड चौकी के पास एक शाखा है।

-जहां लगभग 75 या 80 साल की एक वृद्ध महिला जो लाइन में खड़ी थी। उसकी मृत्यु हो गई। तत्काल पुलिस फोर्स पहुंची।

-मृतक महिला के घरवालों से बात की तो पता चला की महिला काफी समय से बीमार चल रही थी। और काफ़ी वृद्ध भी थी।

-उसके घरवालो से इस संबंध में बातचीत की जा रही है।

-इस संबंध में इनकी पूरी मदद की जाएगी।

-पिड़ित परिवार की ओर जो भी इसमें संभव होगा कार्यवाही की जाएगी।

Tags:    

Similar News