Gorakhpur News: लिंक एक्सप्रेस का फर्राटा भरने का इंतजार हुआ खत्म, इस तारीख को हो सकता है लोकार्पण
Gorakhpur News: लिंक एक्सप्रेस पर फर्राटा भरने का इंतजाम खत्म करने को फोरलेन रोड, वाहनों को चढ़ने उतरने के लिए इंटरचेंज और टोल प्लाजा का कार्य लगभग पूरा हो गया है।;
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जोड़ने वाले गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे अप्रैल के दूसरे सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। माना जा रहा है कि 13 अप्रैल को खरमास खत्म होते ही इसका लोकार्पण हो सकता है। लिंक एक्सप्रेस पर फर्राटा भरने का इंतजार खत्म करने को फोरलेन रोड, वाहनों को चढ़ने उतरने के लिए इंटरचेंज और टोल प्लाजा का कार्य लगभग पूरा हो गया है। सर्विस रोड का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट है। इससे गोरखपुर से लखनऊ जाने के लिए न सिर्फ वैकल्पिक रास्ता मिल रहा है, बल्कि समय की बचत भी हो रही है। सुविधाजनक और कम समय में अधिक दूरी तय करने के लिए लोग एक्सप्रेस-वे पर चलना पसंद कर रहे हैं। महाकुंभ प्रयागराज के दौरान काफी संख्या में लोगों ने इस सड़क से यात्रा की, लेकिन बिना नियमों के ही तेज गति से वाहन चलाने से हादसे हो रहे थे। ऐसे में लिंक एक्सप्रेस को पूरी तरह तैयार करने के लिए फिलहाल इसपर वाहनों की आवाजाही पर रोक है। एक्सप्रेस-वे पर सरया तिवारी, सिकरीगंज, हरनही और बेलघाट में इंटरजेंच का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, जबकि कम्हरियाघाट में पुल के लिए खतरा बन रही सरयू की धारा मोड़ने के लिए जियो टेक्सटाइल ट्यूब का अधिकतम कार्य पूरा हो चुका है। हालांकि, एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के बाद भी पुल के लिए सुरक्षात्मक कार्य जारी रहेगा। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के अंतर्गत सिकरीगंज बेलघाट मार्ग पर 600 मीटर का ओवरपास बनना है। इस ओवरपास को बनाने के लिए यूपीडा ने पीडब्ल्यूडी से एनओसी ले ली है, लेकिन अधिकारियों ने ओवरपास की डिजाइन बदलने की बात की है, जिसमें ग्राउंड को और मजबूत किया जाना है। इसकी तकनीकी स्वीकृति मिलने के बाद ओवरपास का कार्य शुरू होगा।
91.35 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस-वे
91.35 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस-वे गोरखपुर बाईपास स्थित जैतपुर गांव से शुरू होकर, आजमगढ़ के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर स्थित सालारपुर गांव से जुड़ा है। वर्तमान में यह एक्सप्रेस-वे 4 लेन चौड़ा है, जिसे भविष्य में 6 लेन तक बढ़ाया भी जा सकता है। यूपीडा के अधिशासी अभियंता पीपी वर्मा का कहना है कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे में रोड, इंटरचेंज और टोला प्लाजा का कार्य लगभग पूरा हो गया है। सर्विस रोड और ओवरपास छोड़कर मार्च तक सभी कार्य पूरे हो जाएंगे। अप्रैल के दूसरे सप्ताह में एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन की संभावना है।