हत्या के प्रयास के आरोपितों का पीछा कर रही पुलिस टीम पर हमला
बाइक सवारों ने घटना की सूचना रिजोर पुलिस को दी तो थाने में तैनात एसआई हीरालाल, एसआई रीतेश ठाकुर,कांस्सटेबल सौरभकुमार, उमेश, कृष्णपाल व अशोककुमार मौके पर जाने के लिए थाने से रामनगर की ओर निकले।
एटा: जनपद के रिजोर थानाक्षेत्र में गुरूवार सुबह एक बाइक सवार को घायल कर भाग रही बुलैरो कार का पीछा करते समय आरोपितों व ग्रामीणों द्वारा किये गये हमले में 2 सबइंस्पेक्टर सहित 6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
ये भी देखें : CAA के विरोध में Lucknow में Protest
2 सबइंस्पेक्टर सहित 6 पुलिसकर्मी घायल
एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया है कि रिजोर क्षेत्र के गांव रामनगर में गुरूवार सुबह एक बुलैरो कार की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गया था। इस पर दोनों में कहासुनी होने लगी। इस बीच बाइक सवारों ने घटना की सूचना रिजोर पुलिस को दी तो थाने में तैनात एसआई हीरालाल, एसआई रीतेश ठाकुर,कांस्सटेबल सौरभकुमार, उमेश, कृष्णपाल व अशोककुमार मौके पर जाने के लिए थाने से रामनगर की ओर निकले।
इस बीच बुलैरो सवार भी उसी ओर को आते दिखाई दिये तो पुलिस ने बुलैरो का पीछा करना शुरू कर दिया। इस पर बुलैरो
सवार अपनी कार को समीपवर्ती गांव रजकोट में ले गये। तथा एक मकान में घुस गये। पीछे-पीछे पुलिस भी रजकोट जा पहुंची।
ये भी देखें : CAA के विरोध में Lucknow में Protest, Media Van जलाई गई
एसएसपी के अनुसार आरोपितों को मकान में घुसते देख जैसे ही पुलिसकर्मी उन्हें पकड़ने आगे बढ़े, तभी कुछ महिलाओं व ग्रामीणों ने पुलिस से हाथापाई कर दी तथा आरोपित को मकान के पिछले हिस्से से भगा दिया।
फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपित बुलैरो को कब्जे में ले लिया गया है। जबकि आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।