Etah News: एटा महोत्सव में सुरक्षा में चूक, मीडिया गैलरी में व्यक्ति के हाथ रिवाल्वर देख मचा हडकंप
Etah News: एटा महोत्सव में सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। बीती रात पंजाबी सिंगर जस्सी गिल के कार्यक्रम में एक व्यक्ति रिवाल्वर के साथ वीआईपी की गैलरी से मीडिया गैलरी तक पहुंच गया, जहां उसके हाथ में रिवाल्वर देखकर हड़कंप मच गया।;
Etah Mahotsav News ( Pic- Social- Media)
Etah News: एटा उत्तर प्रदेश के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में चल रहे एटा महोत्सव में सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। बीती रात पंजाबी सिंगर जस्सी गिल के कार्यक्रम में एक व्यक्ति रिवाल्वर के साथ वीआईपी की गैलरी से मीडिया गैलरी तक पहुंच गया, जहां उसके हाथ में रिवाल्वर देखकर हड़कंप मच गया। घटना कोतवाली नगर क्षेत्र के सैनिक पड़ाव मैदान स्थित एटा महोत्सव की है, जहां महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात शीतलपुर निवासी राजेश कुमार अपने परिवार की महिलाओं और बेटियों के साथ हरियाणवी सिंगर जस्सी गिल के कार्यक्रम में आया था। वीआईपी पास होने के कारण वह अग्रिम पंक्ति में बैठने पहुंचा, लेकिन सीट न होने के कारण मीडिया गैलरी में जा बैठा। इसी दौरान उसकी पजामे में लगी लाइसेंसी रिवाल्वर अचानक गिर गई। जैसे ही उसने उसे उठाया, वहां मौजूद लोगों ने शोर मचा दिया कि एक व्यक्ति हथियार हाथ में लेकर बैठा है।
सूचना विभाग के एक कर्मचारी को शक हुआ, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे मौके पर ही हिरासत में ले लिया। जांच के दौरान उसके पास से किसान यूनियन और मीडिया का पहचान पत्र भी मिला। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि कुछ दिन पहले उसके पुत्र की मृत्यु हो गई थी, जिससे उसे अपनी सुरक्षा का खतरा महसूस होता है। इसी कारण वह लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर आया था। पुलिस ने जांच के बाद कोई संदिग्ध गतिविधि न मिलने पर उसे सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया।
गौरतलब है कि इससे पहले भी महोत्सव में अव्यवस्था की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। रेणुका पंवार के कार्यक्रम में सुरक्षा कर्मियों और तहसीलदार से तीखी नोकझोंक हुई थी, वहीं एक महिला ने सिंगर पर कार्य क्रम के दौरान फ्रूटी फेंकी थी।
सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो पुलिस फोर्स और PAC की तैनाती के बावजूद आयोजकों की चूक सामने आई है।उन्होंने बताया कि एंट्री गेट पर सिर्फ पास चेक किए जाते हैं, जिससे सुरक्षा जांच में ढील देखी जा रही इस घटना ने महोत्सव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।