Etah News: तहसील प्रशासन पर भारी पड़ रहे माफिया, पकड़े गए दोनों अवैध ट्रकों पर नही दर्ज हुई प्राथमिकी
Etah News: शुक्रवार को सुबह एसडीएम के आदेश पर कालाबाज़ारी को जाते हुए दो ट्रक में लगभग 68 टन चावल एक धर्मकांटा से पकड़ा गया ।
Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना जलेसर क्षेत्र में प्रदेश की योगी सरकार में भी माफियाओं के हौसले बुलन्द हैं। चावल माफिया तहसील प्रशासन पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। प्रशासन शिकायतों पर छापामारी कर क्षेत्र के चल रहे अवैध कारनामो पर अंकुश लगाने का प्रयास तो करता है लेकिन सत्तारूढ़ दल के सफेदपोशों, माफियाओं तथा विभागीय अधिकारियों- कर्मचारियों की सांठ गांठ के चलते प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किए जाने वाले सारे प्रयास नाकाम हो जाते हैं। माफियाओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज नही होती है।
परिणामस्वरूप माफिया अपने मन्सूबों को परवान चढ़ाने में कामयाब हो जाते हैं। यही वजह है कि क्षेत्र में अवैध कारोबार चरम पर हैं। शुक्रवार को सुबह एसडीएम के आदेश पर कालाबाज़ारी को जाते हुए दो ट्रक में लगभग 68 टन चावल एक धर्मकांटा से पकड़ा गया था। शाम को बगैर किसी प्राथमिकी के ही तीन लाख रुपये का जुर्माना लगा कर प्रशासन अपनी कार्रवाई पूरी कर दी गयी है।
केस नम्बर -एक
गत 13 दिसम्बर 2024 को सुबह लगभग 09 बजे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दो ट्रक संख्या PBO9X1034 व PB09X1334 में कस्बा जलेसर के आगरा चौराहा की तरफ से लदकर जा रहे चावल की सूचना एसडीएम को दी गयी थी। जिस पर एसडीएम डॉ विपन कुमार मोरल द्वारा नायब तहसीलदार वाजिद हुसैन,आपूर्ति निरीक्षक एवं मंडी सचिव से दौनो ट्रक में लोड चावल की जाँच करायी गयी। जॉच के समय वाहन चालको द्वारा न तो वाहनो में लोड चावल से सम्बंधित कोई भी प्रपत्र उपलब्ध नहीं कराये गये थे, और न ही मण्डी समिति का गेट पास था। तदोपरान्त संदिग्ध पाये जाने पर उपरोक्त वाहनों को मण्डी परिसर जलेसर में खड़ा करा दिया गया था।
इस घटना के मीडिया में फैल जाने के अनेक घण्टो बाद शाम को माँ गायत्री ट्रेडर्स के प्रोपराइटर भानू प्रताप द्वारा वाहनों में लोड चावल के प्रपत्र एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत किये गये थे। जिनकी एसडीएम द्वारा जॉच करायी जा रही है। दौनो ट्रक में लोड चावल का गेट पास न होने पर मण्डी सचिव द्वारा 2.93 लाख रूपये सम्मन शुल्क एंव 29, 340 रुपये मंडी शुल्क के रूप में जुर्माना लगाया गया है। मामले की प्राथमिकी दर्ज नही की गई है। एसडीएम डॉ विपिन कुमार मोरल ने बताया कि चावल लदे दौनो ट्रक मण्डी सचिव, जलेसर की अभिरक्षा में दिये गये है।
केस नंबर- दो
गत 26 अक्टूबर की रात्रि में एसडीएम विपिन कुमार मोरेल ने नगर के निधौली चौराहा के निकट से अवैध रूप से कालाबाज़ारी को जाते हुए चावल की बोरियां भरा ट्रक पकड़ा था। जिसमे 208 बोरी चावल तथा लगभग 150 बोरी बाजरा भरा हुआ था। उक्त चावल एवं बाजरा नगर के ही मोहल्ला महावीरगंज निवासी चावल माफिया राकेश गुप्ता का बताया गया था। पकड़ा गया चावल काला बाजारी के लिए जा रहा था।
लगभग तीन दिन बीत जाने के बाबजूद पकड़े गये चावल और बाज़रा सम्बन्धी कोई कागजात नही दिखाये जाने पर एसडीएम विपिन कुमार मोरेल द्वारा चावल माफिया राकेश गुप्ता पर 89 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है। इस अभियोग में भी कोई प्राथमिकी दर्ज नही हुई थी।