Etawah News: ओपी राजभर ने कहा- ‘बीजेपी से मेरा कोई लेना-देना नहीं, हम किसी के साथ नहीं जा रहे’
Etawah News: यूपी के इटावा में पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कई मुद्दों पर पार्टी की स्थिति साफ की। उन्होंने ये भी कहा कि जब दिल्ली, पंजाब में मुफ्त बिजली मिल रही है तो यूपी में क्यों नहीं मिल सकती।
Etawah News: यूपी के इटावा में पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कई मुद्दों पर पार्टी की स्थिति साफ की। उन्होंने ये भी कहा कि जब दिल्ली, पंजाब में मुफ्त बिजली मिल रही है तो यूपी में क्यों नहीं मिल सकती।
बीजेपी से पल्ला झाड़ते नजर आए राजभर
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा से संभावित रिश्तों के सवाल पर कहा कि बीजेपी से मेरा कोई लेना देना नहीं है। आरोप लगाए जाते हैं कि हम बीजेपी के साथ जा रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि ‘हम किसी के साथ नहीं जा रहे हैं।’ अगर हम उत्तर प्रदेश की समस्या को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री से मिलते हैं तो बताया जाता है कि यह बीजेपी में जा रहे हैं। अगर हम स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर यूपी के मंत्री से मिलते हैं तो फिर अटकलें लगती हैं कि ये बीजेपी में जा रहे हैं, जबकि ऐसा कुछ नहीं है। हम किसी भी पार्टी में नहीं जा रहे हैं। विरोधियों को चिंता है कि 2024 में लोकसभा चुनाव हैं और इसी को लेकर लोग मुझ पर आरोप लगा रहे हैं।
जातीय जनगणना के पक्ष में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी
ओपी राजभर ने कहा कि हम हमेशा से जातीय गणना की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार इसपर राजी नहीं हो रही है। उन्होंने मौजूदा व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि दुनिया के सभी देशों में गरीबों का मुफ्त में इलाज होता है तो फिर भारत में क्यों नहीं होता। जब भारत में आधी आबादी महिलाओं की है तो लोकसभा विधानसभा में आधी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित क्यों नहीं की जाती।
अगर विपक्ष एकजुट हुआ तो यूपी में जीतेंगे सभी सीटें
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अगर 2024 के लोकसभा का चुनाव जीतना है तो विपक्ष को एकजुट होना होगा। जिसमें मायावती, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, राहुल गांधी, नीतीश कुमार यह सब लोग एकजुट होकर आएंगे और अगर यूपी की सभी सीटों पर जीतेंगे तो दिल्ली का रास्ता साफ हो जाएगा। राजभर बोले कि हमारी लड़ाई किसी के खिलाफ नहीं है। हम बस जनता के लिए, जनता के साथ, हमेशा खड़े हुए हैं।