Etawah News: नाबालिक बालिका को भगा ले जाना युवक को पड़ा महंगा, 12 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार

Etawah News : सैफई पुलिस ने 12 घंटे के अंदर नाबालिक बालिका को भगा ले जाने की मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने का काम किया।;

Update:2025-03-28 18:28 IST

police was arrested accused within 12 hours due to Kidnapping a minor (Photo: Social Media)

Etawah News: सैफई पुलिस ने 12 घंटे के अंदर नाबालिक बालिका को भगा ले जाने की मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने का काम किया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में कार्रवाई की।

मां की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

इटावा में अपराधियों के खिलाफ लगातार एसएसपी के आदेश पर पुलिस कार्रवाई करते हुए दिखाई दे रही है। ऐसा ही कुछ सैफई इलाके में देखने को मिला है जहां पर पुलिस ने 12 घंटे के अंदर एक आरोपी को गिरफ्तार करने का काम किया। मामले को लेकर बताया गया है कि सैफई थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक महिला ने थाने पर एक प्रार्थना पत्र किया था जिसमें बताया था कि उसकी 16 साल की पुत्री को नरेंद्र कुमार अपने साथ भग कर ले गया है। मुझे डर है कि उसके साथ कोई अनहोनी ना हो जाए।

12 घंटे के अंदर पुलिस ने पकड़ा आरोपी

महिला की शिकायत पर पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता के साथ लेना शुरू कर दिया। पुलिस आरोपी की तलाश में 27 मार्च को गस्त पर थी, तभी अपराधिक सूचना मिलती है की नाबालिक को भगा ले जाने बाला आरोपी नरेंद्र कुमार बघुईया चौराहे के पास में मौजूद है। सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां से आरोपी नरेंद्र को गिरफ्तार किया गया।

पकड़े गए आरोपों के स्थान के बारे में पता किया तो आरोपी ग्राम गिंगोरा थाना भोगांव जनपद मैनपुरी का रहने वाला है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए उसको जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया। वही इस मामले में पुलिस का कहना है की सैफई थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया गया था और इस प्रार्थना पत्र पर तुरंत कार्रवाई की गई।

Tags:    

Similar News