Etawah: रामगोपाल यादव ने की देश में संकट की भविष्यवाणी, भाजपा को बताया जिम्मेदार

Etawah: सपा राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधने का काम किया। उन्होंने कहा कि तीन-चार महीने में देश बहुत बड़ी संकट में पड़ने वाला है।;

Update:2025-03-30 18:14 IST

etawah news

Etawah News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधने का काम किया। उन्होंने कहा कि देश भारी संकट में तीन-चार महीने में पड़ने वाला है। उन्होंने देश के संकट में पड़ने की वजह भी बताई और इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया।

आरएसएस के बिना बीजेपी सुरक्षित नहीं

इटावा में सपा राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधने का काम किया। उन्होंने कहा कि तीन-चार महीने में देश बहुत बड़ी संकट में पड़ने वाला है, क्योंकि देश में लगातार महंगाई और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधते हुए रामगोपाल यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग इनको माई बाप मानते हैं। बीजेपी का कोई भी नेता उनके बिना सुरक्षित नहीं रह सकता। बीजेपी सरकार के पास कोई भी मुद्दा नहीं है यह बस शहर के नाम बदलने का काम करते हैं रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का काम करते हैं। सरकार रोजगार और विकास पर कोई भी काम नहीं करती है।

करणी सेना ने सपा सांसद के घर पर की तोड़फोड़

करणी सेना के द्वारा समाजवादी पार्टी के लोकसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर हुए हमले को लेकर उन्होंने करणी सेना को अपराधियों का गिरोह बताया है। उन्होंने कहा कि अगर करणी सेना के द्वारा ऐसी हरकतें जारी रही तो समाजवादी पार्टी उनको मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेगी। वही आगे पुलिस प्रशासन पर करणी सेना को संरक्षण देने का आरोपी लगाया।

आगे उन्होंने मोदी सरकार के द्वारा सौगातें मोदी योजना की किट बांटे जाने को लेकर सरकार पर निशाना साधने का काम किया। कहा कि एक और मुसलमानों का बीजेपी के लोग विरोध कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री दिखावा दिखाने का काम कर रहे हैं। जनता सब जानती है। समय आने पर जनता सबक सिखाएगी।

Tags:    

Similar News