Etawah: ट्रैक्टर ट्राली चोरी करने वाले चोरों को पुलिस ने पकड़ा, चोरी का माल किया बरामद
Etawah: पकड़े गये अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा नाम-पता पूछते हुये उनकी तलाशी ली गयी तो 01 ट्रैक्टर-ट्रॉली, 01 तमन्चा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 छुरा, एक चोरी की बाइक बरामद की है।;
etawah news
Etawah News: इकदिल पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली चोरी के मामले का का खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से चोरी किया गया ट्रैक्टर ट्रॉली समेत अन्य सामान को बरामद किया गया।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई
इटावा में वादी जय कुमार निवासी ग्राम मानिकपुर विशू थाना इकदिल जनपद इटावा द्वारा थाना इकदिल पर लिखित तहरीरी सूचना दी गयी कि 29 मार्च 2025 की रात को उसके ट्रैक्टर नम्बर यूपी 75 एके 3480 एवं ट्रॉली को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। इस मामले को पुलिस ने गंभीरता के साथ लेना शुरू किया और चोरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी तभी एक अप्रैल को पुलिस को सूचना मिलती है कि ट्रैक्टर चोरी करने वाले चोर कांकरपुर नहर के पास में मौजूद है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचती है और चारों चोरों को गिरफ्तार कर लेती है।
पकड़े गए चोरों को लेकर पुलिस ने दी जानकारी
पकड़े गये अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा नाम-पता पूछते हुये उनकी तलाशी ली गयी तो 01 ट्रैक्टर-ट्रॉली, 01 तमन्चा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 छुरा, एक चोरी की बाइक बरामद की है। चोरों ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा ही ट्रैक्टर ट्रॉली को चोरी किया गया था।
इस मामले में एसपी अभय नाथ त्रिपाठी ने बताया कि हमारे पुलिस ने 2 दिन पहले ट्रैक्टर ट्राली चोरी की घटना के मामले में चार चोरों को पकड़ा है उनके पास से चोरी की बाइक भी बरामद की गई है। अभी उनसे पूछताछ की जा रही है कि यह ट्रैक्टर ट्राली को चोरी करके आगे किया करते थे। इनके आपराधिक इतिहास के बारे में भी पता किया जा रहा। वहीं पकड़े गए तीन चोर इकदिल द्वारा क्षेत्र के अंतर्गत के रहने वाले हैं जबकि एक चोर भिंड एमपी का रहने वाला है।