Firozabad News: श्रद्धालुओं से भरी मैजिक में रोडवेज बस ने मारी टक्कर, 15 घायल
Firozabad News: पूजन कराने के लिए बाबूराम के पुत्र परिवार और रिश्तेदारों को मैजिक में बैठा कर बालाजी मंदिर जा रहे थे
Firozabad News: फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद। एका के गांव नगला गड़रिया निवासी बाबूराम के पुत्रों ने एक पुरानी मैजिक खरीदी है। उसका पूजन कराने के लिए बाबूराम के पुत्र परिवार और रिश्तेदारों को मैजिक में बैठा कर बालाजी मंदिर जा रहे थे। जब मैजिक आरौंज की पुलिया पर मुड़ रही थी, तभी आगरा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस की चपेट में मैजिक आ गई और उसमें सवार लोगों की चीख पुकार मच गई। मैजिक में सवार लगभग 15 लोग घायल हो गये। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
फिरोजाबाद जिले के एका थाना क्षेत्र के गांव नगला गड़रिया निवासी बाबूराम पुत्र रामलाल के लड़के एक पुरानी मैजिक (लोडर वाहन) खरीद कर लाए। मंगलवार को उसका पूजन कराने के लिए परिवार सहित वहान में बैठ कर बालाजी महाराज के दरवार जा रहे थे। पूरा परिवार भजन कीर्तन करते हुए जा रहा था। जब मैजिक आरौंज की पुलिया के समीप पहुंची और बालाजी मंदिर जाने के लिए कट से चालक मोड़ रहा था, तभी आगरा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने टक्कर मार दी, जिससे मैजिक क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें बैठे परिवारीजनों की चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद चालक बस को लेकर भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निकाला और उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय फिरोजाबाद में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद कुछ लोगों की छुट्टी कर दी गई, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया।
ये हुए घायल
हादसे में घायल वीना (30) पत्नी श्रीकिशन निवासी भागीपुर नारखी, प्रेमवती (28) पत्नी रामोतार लोकीगढ़ी नारखी, मंजेश (7) पुत्र रविंद्र सिंह नगला गड़रिया, बाबूराम (70) पुत्र रामलाल, राजकुमारी (65)पत्नी बाबूराम, महावीर (40) पुत्र लायक सिंह, रविंद्र (38) पुत्र बाबूराम, मिस्टी (5) पुत्री रामोतार निवासी लोकी गढ़ी, राजकुमारी (35) पत्नी मोहन सिंह, सुखवीर (30) पुत्र भोले सिंह, यशपाल (45) पुत्र राधेश्याम, कैलाश (18)पुत्र बाबूराम, डोरीलाल (40)पुत्र जयपाल सिंह निवासी गड़रिया, श्याम सुंदर (22) पुत्र बाबूराम, गुड्डी (40) पत्नी राजेंद्र सिंह शामिल हैं। इसमें श्याम सुंदर और गुड्डी की हालत गंभीर है। परिजन उन्हें प्राइवेट अस्पताल ले गये।