Firozabad News: इस गांव में बुखार से पशुओं की रोज हो रही मौत, लोगों ने जताई कोरोना की आशंका

Firozabad News: गांवों वालों ने आशंका जताई है कि पशुओं की मौत कोरोना महामारी की वजह से हो रही है।

Reporter :  Brajesh Rathore
Published By :  Dharmendra Singh
Update: 2021-06-13 18:39 GMT

बीमार भैंस (फोटो: सोशल मीडिया)

Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में प्रतिदिन तड़प तड़प कर पशुओं की मौत होने से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। यह मामला जिले के नारखी के पचवान गांव का है। गांवों वालों ने आशंका जताई है कि पशुओं की मौत कोरोना महामारी की वजह से हो रही है।

पूरे गांव के पशुओं में रोग फैलता जा रहा है। कई बार शिकायत के बाद भी स्वास्थ विभाग की टीम जांच के लिए नहीं पहुंची। गावों वालों का कहना है कि पशुओं के रोग की जांच हो कि आखिर उनकी कौन बीमारी हुई है। प्रतिदिन गांव में तेज बुखार की वजह से जानवरों की तड़-तड़प कर मौत हो रही है।
गांव के लोगों का कहना है कि हमने कई बार शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई भी टीम जांच के लिए नहीं आई है। जब खबर न्यूज चैनलों पर चली तो मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सुबोध कुमार गांव पहुंचे। पशुओं की बिना जांच कराए उन्होंने कहा कि देखने से गलघोटू की बीमारी लग रही है।


Tags:    

Similar News