Firozabad News: वसीयत करने आये वृद्ध की रजिस्ट्री कार्यालय में मौत, पुलिस ने शव लिया कब्जे में
Firozabad News: कुछ लोग वृद्ध के पास बैठे बातें कर रहे थे। इसी दौरान वृद्ध को दो हिचकियां आईं और उनके प्रांण निकल गये।
Firozabad News: फिरोजाबाद तहसील कार्यालय शिकोहाबाद। पौत्र और पुत्रवधू के साथ आए 70 वर्षीय वृद्ध की रजिस्ट्री कार्यालय परिसर में बैठे-बैठे मौत हो गई। कुछ लोग वृद्ध के पास बैठे बातें कर रहे थे। इसी दौरान वृद्ध को दो हिचकियां आईं और उनके प्राण निकल गये। यह देख पास बैठे लोग भी हैरान रह गये। घटना की जानकारी होते ही वहां भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार पहुंचे और वृद्ध को अस्पताल भेजा, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
नगला किला निवासी वृद्ध सूबेदार सिंह (70) अपने पौत्र राहुल और पुत्रवधू ममता पत्नी स्व. विमलेश के साथ रजिस्ट्री कार्यालय आए। पूछने पर ममता ने बताया कि उसके ससुर सूबेदार उसके बेटे राहुल और मोहित के नाम वसियत करना चाहते थे। इसी लिए आज सुबह उन्हें ई-रिक्शा में बैठा कर लाए थे। उनकी विगत दिनों से तबियत खराब चल रही थी। जिसकी बजह से पहले उन्हें दवा दिलाई और फिर रजिस्ट्री कार्यालय लेकर आए। यहां बैठ कर रजिस्ट्री कराने के लिए वकील का इंतजार कर रहे थे। लेकिन वसियत की रजिस्ट्री कराने से पूर्व ही उनकी मौत हो गई। वृद्ध की बैठे-बैठे हुई मौत को देख वहां मौजूद लोग भी आश्चर्यचकित हो गये। सूचना पर एसएचओ फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और वृद्ध को सरकारी गाड़ी में लेकर अस्पताल पहुंचे, यहां परीक्षण के बाद डॉक्टर ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को अपने साथ बिना किसी कार्यवाही के घर ले गये।