हेलीकॉप्टर से संतों पर बरसाये गए फूल, मेले की गंदगी स्वच्छ कुंभ पर लगा रहा पलीता
कुछ श्रद्धालुओं का कहना है कि अफसरों ने लापरवाही ने स्वच्छ कुंभ के दावे पर पलीता लगा दिया। डेली प्रेस ब्रीफिंग में भी मेले में गंदगी का सवाल उठा तो अफसर बगलें झांकते नजर आये।;
प्रयागराज: संगम में इस बार कई अद्भुत नजारे देखने को मिले। एक तो यह किन्नर अखाड़े को शाही स्नान करने की जगह और अनुमति मिली, दूसरे कि स्नानार्थियों खासतौर से संतों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गयी। संतों पर पुष्पवर्षा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इफेक्ट के रूप में देखा जा रहा है। इससे पहले योगी कांवरियों पर भी पुष्पवर्षा करा चुके हैं।
ये भी पढ़ें— कुंभ: मकर संक्रांति पर स्नान को शाही अंदाज में आये अखाड़े
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते हालांकि लोगों को लंबी दूरी पैदल ही तय करनी पड़ी जिससे उन्हें परेशानी हुई लेकिन इससे यह भी माना जा रहा है कि संगम क्षेत्र में किसी तरह की कोई घटना नहीं होने पायी। प्रभारी अधिकारी प्रयागराज मेला प्राधिकरण विजय किरण आनंद कहते हैं कि बेहतर सुरक्षा व्यवस्था और श्रद्धालुओं के सहयोग से पहला शाही स्नान निर्विघ्न रूप से संपन्न हो गया। इसका हमें संतोष है। कुछ कमियां जो इस बार दिखायी पड़ीं हैं उनको अगले स्नान पर्व पर दूर कर दिया जाएगा। श्रद्धालुओं को परेशानी न हो, हम इसका पूरा ध्यान रखेंगे क्योंकि मेला उन्हीं के लिए है।
ये भी पढ़ें— दिव्य कुंभ-भव्य कुंभ: किन्नर अखाड़े ने झूमकर किया शाही स्नान
मेले के एसएसपी कवींद्र प्रताप सिंह का कहना है कि हमने पुलिस को इस बात की ताकीद की थी किसी के साथ दुर्व्यवहार न किया जाए और आने वालों को सुगम रास्ता बताया जाए। पुलिस ने इसका ध्यान रखने की पूरी कोशिश की है।
वैसे जानकारों का कहना है कि इस बार कुछ इंतजाम लचर दिखे। सड़कें बहुत सही नहीं दिखीं, बिजली भी आती जाती रही। बनाये गये शौचालय बहुत गंदे दिखे जबकि अफसरों ने दावा किया था यह सिस्टम कंप्यूटराइज्ड है। वह सिस्टम कहां चला गया जो सफाई न होने की सूचना नहीं दे पाया, इसकी चर्चा खूब होती रही। कुछ श्रद्धालुओं का कहना है कि अफसरों ने लापरवाही ने स्वच्छ कुंभ के दावे पर पलीता लगा दिया। डेली प्रेस ब्रीफिंग में भी मेले में गंदगी का सवाल उठा तो अफसर बगलें झांकते नजर आये।
ये भी पढ़ें— कुंभ 2019 : प्रयागराज में संस्कृति का संगम,परंपरा और आधुनिकता का गवाह कुंभ मेला