Fatehpur News: विवेकानंद की जयंती पर भाजपा के पूर्व विधायक ने बांटा खेल सामग्री, कहा हर ग्राम पंचायत में बनेगा खेल का मैदान
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में विवेकानंद की जयंती के मौके पर भाजपा के पूर्व विधायक विक्रम सिंह के आवास पर विवेकानंद यूथ क्लब के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।;
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में विवेकानंद की जयंती के मौके पर भाजपा के पूर्व विधायक विक्रम सिंह के आवास पर विवेकानंद यूथ क्लब (Vivekananda Youth Club) के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां जिले भर से आए अलग-अलग ग्राम पंचायतों से युवाओं को खेल संबंधित किट का वितरण किया गया।
जिला मुख्यालय स्थित भाजपा पूर्व विधायक विक्रम सिंह के आवास पर विवेकानंद यूथ क्लब के द्वारा जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां जिले के 800 के ऊपर सभी ग्राम पंचायतों से क्रिकेट खेलने वाले युवाओं को बुलाया गया था।जिनको पूर्व विधायक विक्रम सिंह ने अलग-अलग खेल में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों को खेल से संबंधित किट का वितरण किया।
विवेकानंद की जयंती के मौके पर 8 सालों से होता है खेल सामग्री का वितरण
विवेकानंद की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में आए क्रिकेट खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक विक्रम सिंह ने कहा कि विगत 8 सालों से जयंती के मौके पर क्रिकेट खेल या अन्य खेल में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों को चिन्हित करते हुए किट का वितरण किया जाता है जिसमें फुटबॉल वॉलीबॉल क्रिकेट हॉकी सहित अन्य खेल के किट दिए जाते हैं और विधायक ने कहा कि विगत कई सालों में 34 सौ के ऊपर जिले के सभी ग्राम पंचायतों से खिलाड़ियों को खेल किट दिया जा चुका है और आज जयंती के मौके पर 104 खेल में रुचि रखने वाले युवाओं को किट दिया गया है।
ग्राम स्तर पर खेल का मैदान बनवाने की मांग
उन्होंने कहा कि जिले के सभी ग्राम पंचायतों से अब युवाओं की मांग होने लगी है कि ग्राम स्तर पर खेल का मैदान बनवाया जाए जिसको देखते हुए शासन स्तर पर बात रख कर युवाओं व क्रिकेट खिलाड़ियों की मांग को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक होने के बाद भी जो भी पेंशन मिल रही है उन पैसों से खिलाड़ियों को किट देने काम किया जा रहा है जो निरंतर चलता रहेगा।
इस मौके पर भाजपा नेता धनंजय दिवेदी,अभिषेक शुक्ला,जनसेवक धर्मेंद्र सिंह,महिला जिला अध्यक्ष ज्योति प्रवीण,निधि तिवारी,सुनील कुमार सहित तमाम भाजपा युवा नेता और ग्राम पंचायतों से आए युवा खिलाड़ी मौजूद रहे।