UP के पूर्व DGP जावीद अहमद को केंद्र में मिली तैनाती, NICFS के बने डायरेक्टर

यूपी के डीजीपी पद से हाल ही में हटाए गए 1984 बैच के आईपीएस ऑफिसर जावीद अहमद को केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर नई तैनाती मिल गई है।

Update: 2017-05-03 23:58 GMT
UP के पूर्व DGP जावीद अहमद को केंद्र में मिली तैनाती, NICFS के बने डायरेक्टर

लखनऊ: यूपी के डीजीपी पद से हाल ही में हटाए गए 1984 बैच के आईपीएस ऑफिसर जावीद अहमद को केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर नई तैनाती मिल गई है। जावीद अहमद को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिमनोलोजी एंड फोरेंसिक साइंस का डायरेक्टर बनाया गया है। इसके अलावा आईजी प्रशासन प्रकाश डी को सीआरपीएफ में आई के पद पर तैनाती दी गई है। गृह मंत्रालय ने इन दोनों ही अधिकारियों को जल्द रिलीव करने के निर्देश दिए हैं। जावीद अहमद 16 तक यूपी के डीजीपी रहे।

सूबे में सत्ता परिवर्तन के बाद उन्हें डीजीपी पद से 22 अप्रैल को हटा कर पीएसी का डीजी बनाया गया था। जावीद अहमद कीगह आईपीएस सुलखान सिंह को यूपी की डीजीपी बनाया गया था। इसके अलावा यूपी के डीजीपी का आधिकारिक ट्विटर हैंडिल @dgpup भी लॉन्च किया गया है। इसे ट्विटर ने वेरीफाइड भी कर दिया है। अभी तक पूर्व डीजीपी जावीद अहमद अपने नाम का ट्विटर हैंडिल @javeedipsup इस्तेमाल कर रहे थे। अब प्रदेश पुलिस का ट्विटर हैंडिल @dgpup होगा।

Tags:    

Similar News