रक्षाबंधन स्पेशल: ना 'हिंदू' ना 'मुस्लिम'.. हम सब भारतीय हैं
योगी के गढ़ में रक्षाबंधन के पर्व पर नजर आई। जहां सर पर टोपी लगाए मुस्लिम युवक भी रक्षाबंधन मनाने की पूरी तैयारी में हैं। वहीँ
गोरखपुर: योगी के गढ़ में रक्षाबंधन के पर्व पर नजर आई। जहां सर पर टोपी लगाए मुस्लिम युवक भी रक्षाबंधन मनाने की पूरी तैयारी में हैं। वहीँ हाथ में आरती की थाली लिए हिन्दू लडकियों ने इन्हें राखी बांध एकता की नई मिसाल पेश की।
- गोरखपुर में आज एक अदभुत नजारा देखने को मिला।
- जहां देश में चारों तरफ धर्म के ठेकेदार एक दुसरे को मजहब के नाम पर राजनीति करके उन्हें अलग कर रहे है, वहीँ दूसरी तरफ योगी के गढ़ गोरखपुर में कुछ युवक और युवतियों ने गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की है।
- मुस्लिम लड़कों ने आज हिन्दू बहनों से राखी बंधवाई और उनके सुरक्षा का वचन दिया।
- ये नजारा गोरखपुर विश्वविद्यालय के पंथ पार्क का है, जहा आज दर्जनों की संख्या में मुस्लिम भाई हाथो में तिरंगा लेकर अपनी कलाई में राखी बंधवा रहे थे।
हिंदू लड़कियों के मुताबिक-
- मुस्लिम भाइयों की कलाई पर राखी बाँधने आई हिन्दू लड़कियों ने कहा कि हम सब एक है। फिर चाहे किसी जाति धर्म के हों। कुछ लोगो के कहने पर न जाए। राखी एक ऐसा पर्व है जिसमें बहन अपने भाई को अपना स्नेह देती है और भाई उसकी की रक्षा का वादा करते हैं।
मुस्लिम युवको की माने तो आज देश में चंद लोग ही हैं जो देश के अखंडता को खत्म करना चाहते है। लेकिन वो चाहे जितना भी कोशिश कर लें, हमे नहीं तोड़ पाएँगे।