Maha Kumbh 2025: 12 ज्योतिर्लिंगों का होगा साक्षात् दर्शन, 17 करोड़ की लगत से बना है शिवालय पार्क
Maha Kumbh 2025: प्रयागराज के अरैल तट पर बना यह पार्क भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर को समर्पित एक शानदार पहल है।
Maha Kumbh 2025: इस बार का महाकुंभ 2025 बेहद खास और यादगार होने वाला है। मेले को पर्यटन की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए एक स्थाई शिवालय पार्क बनाया गया है जो भारत के मानचित्र पर आधारित है । इसमें भारतीय संस्कृति, कला और प्रकृति का एक अनोखा संगम देखने को मिलेगा । यह स्थल देशभर के श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आध्यात्मिकता और मनोरंजन का खास अनुभव प्रदान करेगा। प्रयागराज के अरैल तट पर बना यह पार्क भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर को समर्पित एक शानदार पहल है।
इस शिवालय पार्क में सभी 12 ज्योतिर्लिंग के एक ही स्थान पर भव्य दर्शन करने का संगम बनाया गया है। देश के चारों धाम का दर्शन भी आप इस पार्क में ले सकते है। इस पार्क में कुल 22 ऐतिहासिक धरोहर को बनाएगा गया है। खास बात यह भी है कि सभी धरोहर को वेस्ट मैटेरियल मतलब कबाड़ से बनाया गया है।
नगर निगम की परियोजना और डिजाइन पर निर्माण
शिवालय पार्क का निर्माण नगर निगम की परियोजना और डिजाइन पर हो रहा है। दूर से ही इसकी बनावट लोगों को अपनी ओर खींच रही है। गौरतलब है की महाकुंभ 2025 में इस दौरान नैनी अरैल तो पर्यटन का हब बनने जा रहा है, जहाँ धर्म अध्यात्म की अद्भुत छटा देखने को मिलेगी। करीब 10 एकड़ में बन रहे पार्क में विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित राज्यों की कला संस्कृति और सभ्यता एक साथ देखने को मिलेगी, इसके निर्माण पर नगर निगम 17 करोड रुपए खर्च कर रही है। इसमें समुद्र मंथन, नंदी की प्रतिमा और कछुआ को कुछ इस तरह बनाया जा रहा है ताकि इन्हें जो भी देखे तो बस देखता ही रह जाए।