Noida School Closed: गौतमबुद्धनगर में आज बंद रहेंगे सभी स्कूल, डीएम का आदेश, जानिए कारण

Noida School Closed: जिला विद्यालय निरीक्षक, गौतमबुद्ध नगर ने आदेश जारी करते हुए जिले के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, इंटर कॉलेज तक सभी विद्यालयों को बंद करने का आदेश दिया है।

Report :  Jugul Kishor
Update: 2023-09-12 01:56 GMT

सांकेतिक तस्वीर ( सोशल मीडिया)

Noida School Closed: उत्तर प्रदेश के गौतमबु्द्धनगर जनपद में आज मंगलवार (12 सिंतबर) को सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक, गौतमबुद्ध नगर ने आदेश जारी करते हुए जिले के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, इंटर कॉलेज तक सभी विद्यालयों को बंद करने का आदेश दिया है। आदेश में कहा गया है कि दनकौर में गुरु द्रोणाचार्य मेला को देखते हुए 12 सितंबर को सभी स्कूलों को बंद रखा जाए। 

द्रोणाचार्य मेले का आज आयोजन

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के दनकौर में 12 सितंबर यानी कि आज द्रोणाचार्य मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसके कारण जिले में सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। स्कूलों के प्रधानाचार्यों को भेजे गए आदेश में कहा गया है कि निर्देश का कड़ाई के साथ पालन किया जाए। जानकारी के लिए बता दें कि दनकौर टाउन में द्रोणाचार्य मेला सबसे सबसे फेमस मेला है। आदेश के मुताबिक, 13 सितंबर यानी बुधवार को स्कूल जिस समय पर खुलते थे उसी समय पर खुलेंगे। 

दनकौर में प्रत्येक साल लगता है मेला 

द्रोणाचार्य मेले का दनकौर में प्रत्येक साल बड़े स्तर पर आयोजित किया जाता है। जिसको लेकर पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने किले कई रास्तों को बंद कर दिया है। ऐसे में एहतियात के तौर ही स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गाय है। स्कूलों को बंद रखने के साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों पर भी रोक लगाई गई है। 

सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम

मेले में जुटने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। दनकौर जाने वाले सभी रास्तों पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए चौक-चाराहों पर पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं। वहीं, मेला स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। इस दौरान लोगों से किसी भी अफवाह से बचने की सलाह और कानून व्यवस्था को हाथ में नहीं लेने की अपील भी की गई है। 

Tags:    

Similar News