Hardoi News: बघौली में नहीं होगा ट्रेनों का ठहराव, भाकियू राष्ट्रीयतावादी के ज्ञापन पर जवाब, बताई यह वजह

Hardoi News: हरदोई जनपद के बघौली रेलवे स्टेशन पर लगातार भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रहा है।;

Update:2025-04-02 21:31 IST

Hardoi News (Image From Social Media)

Hardoi News: हरदोई जनपद के बघौली रेलवे स्टेशन पर लगातार भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रहा है। किसान यूनियन द्वारा कॉविड के समय बंद की गई ट्रेनों के पुनः संचालन के बाद बघौली रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के निरस्त किए गए ठहराव को पुनः किए जाने की मांग कर रहा है।कोविड से पहले बघौली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों का ठहराव था जो की कोविड के बाद बहाल हुई ट्रेनों के संचालन में समाप्त कर दिया गया। बघौली रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर हर माह भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी स्टेशन पर प्रदर्शन कर ज्ञापन रेल अधिकारियों को सौंप रहा है था जिसके जवाब में अब रेलवे बोर्ड की ओर से बताया गया कि ज्ञापन के माध्यम से ट्रेनों के ठहराव की मांग को प्रदान करना परिचालन की दृष्टि से संभव नहीं है। रेलवे बोर्ड के इस जवाब से भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने खेद जताया है। भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी के मंडल अध्यक्ष रावेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि जब तक बघौली रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव नहीं होता तब तक उनका बघौली रेलवे स्टेशन पर हर माह होने वाला प्रदर्शन और ज्ञापन का कार्यक्रम जारी रहेगा।

ट्रेनों का ठहराव वाणिज्य दृष्टि से भी उचित नहीं पाया गया

रेलवे बोर्ड से बघौली में सौंपे गए ज्ञापन को लेकर कृते महाप्रबंधक परिचालन की ओर से एक पत्र मंडल अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी के मंडल अध्यक्ष रावेन्द्र सिंह के पास पहुंचा जिसमें रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने उनको बताया कि ट्रेनों का पुनः ठहराव एवं गाड़ियों का पुनः संचालन करना रेलवे बोर्ड के अधिकार क्षेत्र में है हालांकि गाड़ी संख्या 14235-36 तथा 15119-20 का बघौली रेलवे स्टेशन पर पुनः ठहराव प्रदान करना परिचालन की दृष्टि से संभव नहीं है एवं वाणिज्य दृष्टि से भी उचित नहीं पाया गया है। वर्तमान में इस खंड की लाइन उपयोगिता क्षमता पहले से ही रेलवे बोर्ड के मानदंडों से अधिक है वर्तमान में दो जोड़ी ट्रेनें बघौली स्टेशन पर व 10 जोड़ी ट्रेनें बालामऊ रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध है जो बघौली रेलवे स्टेशन से 9 किलोमीटर की दूरी पर है।शाहजहांपुर लखनऊ पैसेंजर 54338 गाड़ी की आवृत्ति को सप्ताह में 5 दिन से बढ़ाकर प्रतिदिन करना रखरखाव संबंधी बधाओ के कारण परिचालन की दृष्टि से भी संभव नहीं है। भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी के मंडल अध्यक्ष रावेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि ऐसा लगता है कि वर्तमान सरकार को गरीब मजलूमों की चिंता बिल्कुल नहीं है इसलिए बघौली रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव नहीं दिया जा रहा है।

Tags:    

Similar News