Hardoi News: यातायात प्रभारी निरीक्षक ने पेट्रोल पम्प कर्मियों को नो हेलमेट नो पेट्रोल को लेकर किया जागरूक

Hardoi News: जिला अधिकारी के निर्देश का असर भी कम होता नजर आया लेकिन शासन के निर्देश के बाद अब एक बार फिर यातायात के नियमों को लेकर सख्ती बरती जा रही है।;

Update:2025-04-03 18:44 IST

Hardoi News (Image From Social Media)

Hardoi News: एक अप्रैल से शासन के निर्देश पर हरदोई जनपद में ऑटो ई रिक्शा के अन्य वाहनों को लेकर जनपद में सघन चेकिंग वहां अभियान चलाया जा रहा है। जिला अधिकारी के निर्देश का असर भी कम होता नजर आया लेकिन शासन के निर्देश के बाद अब एक बार फिर यातायात के नियमों को लेकर सख्ती बरती जा रही है।

हरदोई शहर में गुरुवार को यातायात प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने पेट्रोल पंप कर्मियों को यातायात के नियमों को लेकर जागरूक करते हुए कहां की कोई भी पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मी बिना हेलमेट के वाहनों में पेट्रोल नही भरेगा यदि कोई भी पेट्रोल पंप कर्मी बिना वाहन स्वामी के बिना हेलमेट लगाए पेट्रोल देता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।दिन पर दिन बढ़ रहे हादसों को देखते हुए शासन ने सख्त कदम उठाया है। पूरे प्रदेश में यातायात के नियमों का पालन ना करने वालो को लेकर एआरटीओ और यातायात पुलिस अभियान चलाए हुए हैं।

शहर के पेट्रोल पंपों पर किया जागरूक

हरदोई में यातायात प्रभारी निरीक्षक व उप संभागीय परिवहन अधिकारी के साथ मिलकर लगातार शहर में अभियान चलाया जा रहा है।शहर के प्रमुख चौराहों पर यह अभियान चलाया जा रहा है। यातायात प्रभारी निरीक्षक और उप संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारी द्वारा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों को सीज किया जा रहा है और कुछ वाहनों का चालान भी किया जा रहा है।

हरदोई शहर में लगभग एक दर्जन से अधिक पेट्रोल पंप संचालित हो रहे हैं इन सभी पेट्रोल पंप पर सुबह से ही यातायात प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव द्वारा जाकर पेट्रोल पंप कर्मियों को नो हेलमेट नो पेट्रोल को लेकर जागरूक किया गया हैं। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि शासन के निर्देश पर यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अभियान चलाया जा रहा है।

यातायात प्रभारी निरीक्षक ने सभी जनमानस से अपील की है कि वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन जरूर करें वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट अवश्य लगाएं एवं समस्त दस्तावेजों को साथ रखकर वाहन चलाएं।तेज गति से वाहन बिल्कुल ना चलाएं यदि यातायात के नियमों का उल्लंघन करता कोई पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News