Hardoi News: हरदोई स्टेशन पर लगा कूड़े का ढेर खोल रहा स्वच्छता की पोल, अधिकारियों के दावे हवा हवाई
Hardoi News: स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर जगह-जगह कूड़ेदान बने हुए हैं साथ ही स्टेशन को स्वच्छ रखने के लिए सफाई कर्मियों की एक लंबी लिस्ट भी है फिर भी हरदोई के प्लेटफार्म संख्या एक पर स्वच्छता नहीं नजर आई।;
Hardoi News (Image From Social Media)
Hardoi News: हरदोई रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान का जमकर मखौल उड़ाया जा रहा है। एक और जहां मंडल के रेल अधिकारी सोशल मीडिया पर स्वच्छता के बड़े-बड़े दावे और जागरूकता पोस्टर को पोस्ट कर रेल यात्रियों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाते हैं नहीं उससे उलट हरदोई रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान सिर्फ सोशल मीडिया पोस्ट में नजर आ रहा है।
हरदोई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर गंदगी का ढेर देखने को मिला। दोपहर 1:00 बजे जब हरदोई रेलवे स्टेशन पर टीम पहुंची तब हरदोई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर कूड़े का ढेर लगा हुआ था पीने के पानी वाले स्थान पर बोतल पड़ी हुई थी यह हाल तब था जब कोई भी ट्रेन काफ़ी देर से हरदोई के प्लेटफार्म एक पर नहीं रुकी थी।
स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर जगह-जगह कूड़ेदान बने हुए हैं साथ ही स्टेशन को स्वच्छ रखने के लिए सफाई कर्मियों की एक लंबी लिस्ट भी है फिर भी हरदोई के प्लेटफार्म संख्या एक पर स्वच्छता नहीं नजर आई। हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है जब हरदोई स्टेशन पर स्वच्छता ना देखने को मिली हो। हरदोई के प्लेटफार्म संख्या एक पर बने वाटर कूलर के पीछे सफाई कर्मियों ने मनमानी तरीके से कूड़े का ढेर लगा दिया। प्लेटफार्म संख्या एक पर लगा कूड़े का ढेर हरदोई रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान की पोल खोलने के लिए काफी है।
जिम्मेदार यात्रियों की सेहत से कर रहे खिलवाड़
अभी कुछ दिन पहले मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह ने सोशल मीडिया पर हरदोई रेलवे स्टेशन की फोटो को पोस्ट करते हुए स्वच्छता का जिक्र किया था लेकिन अधिकारियों के निर्देश पर या अधिकारियों के निरीक्षण के समय ही हरदोई रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता नजर आती है।हालांकि यह बात अलग है कि हरदोई के आला अधिकारियों को स्टेशन पर सब कुछ ठीक नजर आता है। हरदोई रेलवे स्टेशन परिसर में ध्रुमपान भी वर्जित है लेकिन उसके बाद भी कूड़े में पान मसाला के खाली पाउच नजर आने से यह भी स्पष्ट होता है कि स्टेशन परिसर में धूम्रपान वर्जित केवल बोर्ड पर ही है। इसको लेकर स्थानीय अधिकारी ना ही कोई अभियान चलाते हैं और ना ही इस पर कोई रोक लगा पा रहे हैं। दोपहर 1:00 बजे जब टीम स्टेशन के स्वच्छता अभियान की हकीकत को जान रही थी तभी प्लेटफार्म संख्या एक पर बना वाटर कूलर में पानी पीने वाले स्थान पर गंदगी देखने को मिली। ऐसे में कहीं ना कहीं हरदोई रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सेहत के साथ भी खिलवाड़ अधिकारी और जिम्मेदार कर रहे हैं।