Hardoi: सांसद के निर्देशों को नहीं मानते मंडल रेल अधिकारी, निरीक्षण के पाँच दिन बाद भी नहीं शुरू हो सका वाटर कूलर, यात्री परेशान

Hardoi: हरदोई के प्लेटफार्म नंबर एक पर वाटर कूलर से ठंडे पानी के स्थान पर गर्म पानी निकल रहा है साथ ही वाटर कूलर में लगा नल भी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।;

Update:2025-04-03 16:45 IST

hardoi news

Hardoi News: अप्रैल की शुरुआत होते ही मौसम ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। लगातार हरदोई जनपद में 37 से 40 डिग्री के बीच अधिकतम तापमान दर्ज किया जा रहा है। जनपद में पड़ रही भीषण गर्मी शायद एसी केबिन में बैठे अधिकारियों को महसूस नहीं हो रही है। हरदोई रेलवे स्टेशन पर रेल अधिकारियों ने सांसद जयप्रकाश को भी गुमराह कर दिया।

हरदोई से सांसद जयप्रकाश रावत 29 मार्च को हरदोई रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे थे निरीक्षण के दौरान सांसद ने रेल अधिकारियों से कई सवाल किए इनमें से एक सवाल हरदोई रेलवे स्टेशन पर लगे वाटर कूलर के चालू होने का भी था जिसके जवाब में रेल अधिकारियों ने वाटर कूलर को चालू करने की बात कही थी। गुरुवार को सांसद के निरीक्षण के 5 दिन बीतने के बाद भी प्लेटफार्म पर लगे वाटर कूलर चालू नहीं हो सके।

हरदोई सांसद जयप्रकाश रावत के निर्देशों का हरदोई से लेकर मंडल के अधिकारी नहीं करते नजर नहीं आते हैं। 40 डिग्री के तापमान में भी हरदोई रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को गर्म पानी पीने को मिल रहा है या फिर ठंडे पानी के लिए यात्रियों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है। ऐसी चेंबर में बैठे अधिकारियों को यात्रियों को हो रही इस असुविधा से कोई भी मतलब नहीं है।

ठंडे पानी के लिए जेब करनी पड़ रही ढीली

हरदोई के प्लेटफार्म संख्या एक व प्लेटफार्म संख्या दो और तीन पर वाटर कूलर लगा हुआ है लेकिन लगातार प्रचंड गर्मी और यात्रियों की बढ़ती संख्या के बाद भी प्लेटफार्म पर लगे वाटर कूलर अब तक शुरू नहीं हो सके हैं। ठंडे पानी के लिए हरदोई रेलवे स्टेशन पर या हरदोई से होकर गुजरने वाली ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को ठंडे पानी के लिए अपनी जेब को ढीला करना पड़ रहा है।

हरदोई रेलवे स्टेशन पर पानी की ठंडी बोतल के लिए यात्रियों को 15 रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं। हरदोई के प्लेटफार्म नंबर एक पर वाटर कूलर से ठंडे पानी के स्थान पर गर्म पानी निकल रहा है साथ ही वाटर कूलर में लगा नल भी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। इसके साथ ही पूरे प्लेटफार्म संख्या एक पर एकमात्र वाटर कूलर है जो की यात्रियों की प्यास बुझाने के लिए है बढ़ रही गर्मी को देखते हुए नाकाफी भी साबित होगा। ट्रेनों में जनरल कोच आगे व पीछे लगते हैं।ऐसे में हरदोई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म के मध्य में लगा वाटर कूलर जनरल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए सफेद हाथी साबित हो रहा है।

Tags:    

Similar News