आखिर कबतक? रात में शौच करने निकली युवती को अगवा कर किया रेप

योगी राज में भी बहु बेटियां सुरक्षित नही है। ताजा मामला यूपी के बरेली का है जहां दो युवक अलीगढ़ से युवती को अगवा करके बरेली ले आये और फिर उसे रेलवे जंक्शन पर छोड़कर फरार हो गए। जबतक पीडिता खुद को बचाने के लिए कुछ करती तबतक वहां एक बदमाश आया और उसको अपने साथ ले जाकर उसका रेप किया।

Update:2018-02-06 13:40 IST

बरेली: योगी राज में भी बहु बेटियां सुरक्षित नही है। ताजा मामला यूपी के बरेली का है जहां दो युवक अलीगढ़ से युवती को अगवा करके बरेली ले आये और फिर उसे रेलवे जंक्शन पर छोड़कर फरार हो गए। जबतक पीडिता खुद को बचाने के लिए कुछ करती तबतक वहां एक बदमाश आया और उसको अपने साथ ले जाकर उसका रेप किया।

क्या है पूरा मामला?

- जिला अस्पताल में मेडिकल के लिए आई एक युवती ने बताया कि वो अलीगढ़ में रहती है और रात के वक्त वो टॉयलेट करने के लिए घर से बाहर निकली थी।

- इतने में ही उसको दो बदमाश अपने साथ उठा कर ले गये और उसके साथ बुरा बर्ताव कर उसे बरेली स्टेशन पर फेंक के फरार हो गये।

- इससे पहले की वो कुछ कर पाती, उसे अकेला पाकर एक युवक वहां आया और उसको उठा कर अपने साथ ले गया और रेप किया।

- रात में युवती किसी तरह उस दरिंदे के चंगुल से बचकर बाहर निकली।

- कुछ ही दूर पर पुलिस देख उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी उजिसके तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया।

Similar News