Gonda News: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वसंत उत्सव, बच्चों ने किया मां सरस्वती का पूजन
Gonda News: आदर्श जनता इंटर कॉलेज पायर खास छपिया के बच्चों ने मां सरस्वती का पूजन अर्चना कर श्रद्धा भाव से मंत्रोच्चारण किया और उनके समक्ष पुष्प अर्पित किए है।;
Gonda News: बंसत पंचमी पर्व पर आदर्श जनता इंटर कॉलेज पायर खास छपिया के बच्चों ने मां सरस्वती का पूजन अर्चना कर श्रद्धा भाव से मंत्रोच्चारण किया और उनके समक्ष पुष्प अर्पित किए है। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने अपनी चित्रकला के माध्यम से न केवल अपने कला कौशल को प्रस्तुत किया, बल्कि उनकी नन्ही कलाओं में मां सरस्वती के प्रति श्रद्धा और समर्पण भी दिखाई दिया।
विद्यालय के छात्र - छात्राओं ने इस अवसर विज्ञान आओ करके सीखे के माध्यम से तरह - तरह के प्रोजेक्ट तैयार कर अपने ज्ञान का लोहा मनवाते हुए स्टालो के माध्यम से लगाई गयी प्रदर्शनी से किये गये खोज के बारे में उपस्थित लोगो रूबरूब कराते हुए अपने बुद्धिमता का परिचय दिया।
विज्ञान आओ करके सीखें
विज्ञान आओ करके सीखे बच्चो द्वारा तैयार किये गये प्रोजेक्ट का कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख छपिया अनिल कुमार पासवान उर्फ नीलू ने अवलोकन करते हुए बच्चो को सराहते हुए कहा प्रतिदिन दिन प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में नये अनुभवो को एकत्र करता है यह नवीन अनुभव बच्चो के व्यवहार में वृद्धि तथा संसोधन करते है इसलिए यह अनुभव तथा इनका उपयोग ही सीखना या अनधिगमन करना कहलाता है। यह छात्रो को प्रश्न पूछने परीक्षण करने और नई चीजो को अजमाने के लिए प्रोत्साहित करता है। विज्ञान छात्रो को यह देखने मे मदद करता है। की प्रयोग कैसे विफल या सफल हो सकते है। जिससे परीक्षण और त्रुटि के बारे में सीखने में मदद मिलती है।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिता में सम्मलित बच्चो को विद्यालय प्रबन्धन द्वारा मुख्य अतिथि के हाथो सम्मानित कराते हुए गोल्ड मेडल व सिल्वर मेडल के साथ जमेटरी बाक्स तथा डायरी पेन देकर सम्मानित किया गया है।
विद्यालय के प्रबंधक पं. अवधेश मिश्रा ने कहा समय समय पर विद्यालय में तमाम ज्ञान वर्धक कार्यक्रमो के आयोजन से बच्चों को कला के प्रति प्रेम और रचनात्मकता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आयोजन के इस सुंदर अवसर ने बच्चों के मनोबल को भी मजबूत किया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है।
परीक्षा में सहायक साबित होने वाले महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए
प्रधानाचार्य अनिल कुमार मिश्रा ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए बच्चो को सफलता के लिए बधाई देते हुए उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम के अन्त में हाईस्कूल व इंटर के बोर्ड परीक्षा में सामिल होने वाले बच्चो को परीक्षा में सहायक साबित होने वाले महत्वपूर्ण टिप्स देते हुए कहा है की परीक्षा में सम्मलित होने वाले बच्चो को समय का ध्यान होना आवश्यक है परीक्षा एक निर्धारित समय से शुरू हो निर्धारित समय पर पूर्ण होती है। इसी की साथ बोर्ड परीक्षा मे शामिल होने वाले बच्चो को शुभकामनाए दी है।
इस अवसर पर सहायक अध्यापक शांति भूषण दुबे, विष्णु प्रसाद, आदर्श मिश्रा, मनोज गुप्ता, शशि बाला सिंह, बृजेश गुप्ता, प्रकाश पांडे, अखिलेश सिंह, रामसूरत वर्मा, ज्योति लक्ष्मी, निधि मिश्रा, सुधीर मिश्रा, डीसी वर्मा, संतोष मौर्य, भूमि प्रसाद उपस्थित रहे।