Gonda News: DM नेहा शर्मा ने चौपाल लगाकर सुनीं जनता की समस्याएं, त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
Gonda News: जिले के तरबगंज नगर पंचायत में नागरिक संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष मौके पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने स्थानीय नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित करने और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए चौपाल लगाई।;
Gonda News: जिले के तरबगंज नगर पंचायत में नागरिक संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष मौके पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने स्थानीय नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित करने और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए चौपाल लगाई। कार्यक्रम नगर पंचायत कार्यालय के पास आयोजित हुआ, जहां डीएम ने आम नागरिकों की समस्याओं को गहराई से सुना और संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद, उन्होंने नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन का स्वयं निरीक्षण किया और विकास कार्यों की स्थिति का जायजा लिया।
डीएम ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश
जनचौपाल में जनता ने कई मुद्दों पर अपनी समस्याएं रखीं। आवास योजना में अनियमितताओं पर शिकायतकर्ता जितेंद्र कुमार ने अपनी बात रखी, जिस पर डीएम ने अधिशासी अधिकारी को जवाबदेही तय करने का निर्देश दिया। राशन कार्ड और पेंशन योजना में गड़बड़ियों को लेकर भी कई शिकायतें दर्ज की गईं। सीतापति, इंदु देवी और उर्मिला सिंह जैसी महिलाओं की समस्याओं को सुनते हुए डीएम ने मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करने का आदेश दिया। डीएम ने कहा, "हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। यह प्रशासन की जिम्मेदारी है कि जनता को योजनाओं का पूरा लाभ मिले।"
सरकारी योजनाओं और स्वच्छता पर जोर
कार्यक्रम के दौरान डीएम ने स्वच्छता अभियान की जानकारी देते हुए नागरिकों से स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग की अपील की। उन्होंने कूड़ा निस्तारण और स्वच्छता से जुड़ी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।
शिविरों में लोगों को मिली सुविधाएं
कार्यक्रम में बिजली विभाग, समाज कल्याण विभाग, आपूर्ति विभाग और नगर पंचायत जैसे कई विभागों के शिविर लगाए गए। इन शिविरों में संबंधित अधिकारियों ने नागरिकों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए तत्काल कदम उठाए।
वरिष्ठ अधिकारियों की भागीदारी
इस आयोजन में एडीएम आलोक कुमार, एसडीएम विशाल कुमार, सीओ उमेश्वर प्रभात सिंह, तहसीलदार अनुराग पांडे और बीडीओ रवि कुमार गुप्ता ने सक्रिय रूप से भाग लिया। ब्लॉक प्रमुख मनोज कुमार पांडे और नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश पांडे ने भी जनता की समस्याओं पर ध्यान दिया।
जनसंवाद को मजबूत बनाने की पहल
कार्यक्रम के अंत में डीएम नेहा शर्मा ने कहा, "इस प्रकार के आयोजन प्रशासन और जनता के बीच संवाद को सशक्त बनाते हैं। हमारी कोशिश है कि सभी शिकायतों का समयबद्ध और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाए।"