Gonda News: ठेका भांग का बिक रहा गांजा, युवाओं में बढ़ती चिलम फूंकने की लत, पूरी खबर पढ़ें यहां
Gonda News: बाजारों में खुले भांग के ठेके में भांग के अलावा खुलेआम गांजा बिक्री किया जा रहा है। इन दुकानों पर बाकायदा दिन भर महफिल सजाकर चिलम व सिगरेट में गांजा डालकर धड़ल्ले से धुंआ उड़ाकर नशे का आदी बनाया जा रहा है।
Gonda News: यूपी के गोंडा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में खुलेआम भांग की आड़ में सरकारी भांग की अनुबंधित दुकानों से गांजा बेचा जा रहा है। इससे न केवल बड़ी तेजी से युवा पीढ़ी और स्कूली छात्र नशे के आदी हो रहे हैं, बल्कि तमाम भांग के दुकानदार निजी आर्थिक लाभ के लिए नई पीढ़ी की जिंदगी से मजाक कर रहे हैं।
बता दें कि कस्बों व ग्रामीण इलाकों में बाजारों में खुले भांग के ठेके में भांग के अलावा खुलेआम गांजा बिक्री किया जा रहा है। इन दुकानों पर बाकायदा दिन भर महफिल सजाकर चिलम व सिगरेट में गांजा डालकर धड़ल्ले से धुंआ उड़ाकर नशे का आदी बनाया जा रहा है। इससे बेरोजगार नवयुवक नशे की लत पूरा करने के लिए अपने घरों के अलावा बाजारों में छोटी- बड़ी चोरी करने से भी नहीं हिचक रहे। इन भांग दुकानों के अलावा भी पुलिस की जानकारी में कई जगह असरदार लोगों की छत्र छाया में गांजे की पुड़िया बेची जा रही है।
विश्वस्त सूत्रों की मानें तो गांजा बिकवाने वाले पुलिसकर्मियों की मुट्ठी गर्म करते हैं। यही वजह है कि पुलिस इस पर शिकंजा नहीं कस रही है। समाज की युवा पीढ़ी गांजे की लती होने के कारण आये दिन प्रतिदिन अपराध की ओर बढ़ रही है।
खुलेआम नशे का अवैध काला कारोबार
इसी क्रम में ताज़ा मामला गोंडा जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के झंझरी ब्लॉक के पास चुंगी नाका तिराहे के निकट आबकारी विभाग कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर स्थित सरकारी भांग की दुकान से जुड़ा है, जहां पर खुलेआम नशे का अवैध काला कारोबार चिप्पड़ गांजा बिक रहा है। अब इसे जिम्मेदारों की मिलीभगत या मेहरबानी कहें अथवा जानबूझकर अनदेखी,जिससे जिम्मेदार अधिकारियों की इन पर नजर नहीं पड़ रही है।
मालूम हो कि खुलेआम बिक रहे गांजे की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है लेकिन संबंधित जिम्मेदार दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई न होना दर्शाता है की कहीं न कहीं कुछ तो गड़बड़ है और किसी न किसी की मिलीभगत है,जिसके शह पर उक्त दुकानदार के हौंसले बुलंद है और वह निडर होकर खुलेआम अवैध चिप्पड़ गांजा की बिक्री कर रहा है। यही नहीं देर रात इनमें स्टेशनों पर आने जाने वालों को इन नशेड़ियों से खतरा बना रहता है और स्थानीय पुलिस सब कुछ जानकर भी मूकदर्शक बनी रहती है।
उल्लेखनीय है कि अभी हाल ही में पुलिस ने कुन्टलों गांजा सहित तस्कर को पकड़ा जिससे जनपद में अवैध कार्य में सक्रिय लोगो में हड़कंप मचा है। वहीं दूसरी तरफ खुलेआम गाँजा की बिक्री और उस पर कार्यवाही न होना उच्च अधिकारियों की साख धूमिल कर रहा है।