Gonda News: "खोली है सांवरे ने खिड़की नसीब की...", सरदार रोमी ने अपने भजनों से भक्तों को किया मंत्रमुग्ध
Gonda News: श्री श्याम मंदिर का वार्षिकोत्सव तीन दिवसीय कार्यक्रम के तीसरे दिन सांयकाल की बेला पर बाहर से आये हुए आमंत्रित भजन कलाकारों द्वारा बाबा श्याम का गुणगान हुआ।;
वार्षिकोत्सव के समापन पर भजन सुनाते भजन गायक सरदार रोमी व झूमते - नाचते भक्तगण (Photo- Social Media)
Gonda News: गोंडा शहर के ददुआ बाजार स्थित श्री श्याम मंदिर का वार्षिकोत्सव तीन दिवसीय कार्यक्रम के तीसरे दिन सांयकाल की बेला पर बाहर से आये हुए आमंत्रित भजन कलाकारों द्वारा बाबा श्याम का गुणगान हुआ। भजन की शुरुआत स्थानीय भजन गायक गोकुल चंद्र शर्मा, पुनीत बंसल और परमानन्द शर्मा ने किया।
उसके बाद बाबा श्याम की लाडली भजन गायिका मानसी अग्रवाल ने गाया - भूला नहीं हूं बाबा, कृपा से पहले क्या था, कृपा के बाद क्या हैं ... कदे कदे तो बाबा तेरी ... आई सिंह पे सवार मैय्या ओढ़े चुनरी आदि भजनों का गुणगान किया।
मेरी दुनिया ही बदल दी तूने
उसके बाद रूद्रपुर के भजन गायक रितेश मनोचा ने गाया - मेरी दुनिया ही बदल दी तूने, कि क्या जरा सा मैंने तेरा नाम लिया, ऐसा क्या काम किया हमने तेरा, जो मेरा हाथ तूने थाम लिया ... बाबा कृपा लुटाने लगा है, हमको खाटू बुलाने लगा है ... मेरे शीश के दानी का सारे जग मे डंका बाजें आदि भजनों की प्रस्तुति दी फिर उसके बाद खलीलाबाद के सुप्रसिद्ध भजन गायक सरदार हरमहेन्द्र सिंह रोमी ने गाया - तेरी कठपुतली पे तू ही नाच नचाता है, तू ही नचाता है जैसा चाहे हमको तुम नाच नचा लोगे, चित से सब चिन्ताए बाबा तुम ही निकालोगे .... खोली है सांवरे ने खिड़की नसीब की, बिन मांगे भर गई है झोली गरीब की .... तेरा नाम लेकर चलता रहूंगा, इतना भरोसा है श्याम तुम पर .. मेरा छोटा सा परिवार, संभालने का काम आपका .. आवन चाहूं मै सांवरो-आवन चाहूं मैं, इक बार भेज बुलाओ खाटू आवन चाहूं मैं ... और धमाल भजनों पर श्याम प्रेमी खूब झूमे।
मंदिर प्रांगण में बाबा खाटू श्याम और दादीजी का दरबार इतना मनमोहक सजा हुआ था कि भक्त दरबार को निहारते रहे। भक्तों ने पंक्ति में लगकर बाबा - दादी का दर्शन कर आर्शीवाद लिया। कीर्तन में बलरामपुर, इटियाथोक, अयोध्या धाम, पयागपुर, बहराइच, करनैलगंज आदि आसपास के कई जगहों से श्याम प्रेमी शामिल हुए। आये हुए भजन गायकों को कमेटी के सदस्यों ने दुप्पटा पहनाकर स्वागत और सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन पुनीत बंसल ने किया। मंदिर वार्षिक उत्सव के समापन पर आतिशबाजी हुई।
भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया
सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान श्री श्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश भाव सिंह, विमलेश सिंघल, सुशील पचेरिया, अनिल मित्तल, अरिहंत जैन, उत्कर्ष सिंघल, पुनीत बंसल, आशीष भाव सिंह, विशाल बंसल, गोविंद जालूका, राजेश बंसल, शलभ गर्ग, अजय अग्रवाल, बलरामपुर से अनूप अग्रवाल एवं श्री श्याम मंदिर महिला मंडल की अध्यक्ष सरोज अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, नीतू गर्ग, पूनम मित्तल, प्रेमलता सिंघल, रोली पचेरिया, रेनू बंसल, प्रिया, विभा अग्रवाल, अंशू पचेरिया, भावना सोमानी, सहित अन्य लोग मौजूद रहीं।