Gonda News: लोन नहीं मिला तो बैंक के सामने ही युवक ने किया आत्मदाह, वीडियो वायरल
Gonda News: यह दिल दहला देने वाली घटना गोंडा की है जहां पर एक युवक लोन के लिए बैंक का चक्कर लगा रहा था, लेकिन लोन न मिलने के कारण वह निराश हो गया और बैंक के साने ही आत्मदाह कर लिया। इस दौरान उसे बचाने आया साथी भी झुलस गया।;
Newstrack : Newstrack - Network
Update:2023-10-18 19:07 IST
लोन नहीं मिला तो बैंक के सामने ही युवक ने किया आत्मदाह: Photo- Social Media
Gonda News: गोंडा से एक दिल दहली देने वाली घटना सामाने आई है। लोन न मिलने से परेशान एक व्यक्ति ने आत्मदाह कर लिया। इससे वहां हड़कंप मच गया। इटियाथोक के दिव्यराज पांडेय ने एसबीआई की मुख्य शाखा के सामने आत्मदाह कर लिया। उसका साथी दीपक भी उसे बचाने में झुलस गया। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि दिव्यराज पांडेय लोन लेने के लिए दौड़भाग कर रहे थे पर नतीजा न निकलने से टूट गए।