गोरखनाथ मंदिर ने जारी किया परंपरागत पुण्यतिथि समारोह का कार्यक्रम, शुभारंभ और समापन अवसर पर मौजूद रहेंगे CM
गोरखपुर: ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और महंत अवैधनाथ की पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले परंपरागत सप्ताहिक समारोह का आयोजन 23 सितंबर से होगा। 29 सितंबर तक चलने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा मंदिर प्रबंधन ने तैयार कर ली है। समारोह के शुभारंभ और समापन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। आमंत्रण पत्र का वितरण मंदिर प्रबंधन द्वारा शुरू कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: उन्नाव रेप केस: चश्मदीद गवाह की संदिग्ध परिस्थियों में मौत, राहुल गांधी ने घटना को बताया षड्यंत्र
मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने बताया है कि 23 सितंबर को 29 सितंबर तक प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे से संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा अलग-अलग दिन लोक कल्याण एवं भारतीय संस्कृत की विशेषता संस्कृत एवं संस्कृति सम्मेलन सामाजिक समरसता भारतीय संस्कृति का प्राण है।
भारतीय संस्कृति एवं गौ सेवा और स्वच्छता भारत अभियान समर्थ भारत अभियान की आधारशिला विषय पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी इन संगोष्ठियों में देश के विद्वान और विषय विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे मंदिर प्रबंधन से उन्हें आमंत्रण भेजा जा रहा है और स्वीकृति हासिल करने की कोशिश की जा रही है। समारोह में हर दिन देश के बड़े संत और महंत मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों, आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी, राज्य में इंटरनेट सेवाएं ठप
योगी कमलनाथ ने बताया कि 28 सितंबर को सुबह 10:30 बजे से ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और 29 सितंबर को महंत अवैधनाथ की श्रद्धांजलि सभा होगी दोनों ही मुख्य आयोजनों की अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।
पुण्यतिथि समारोह के क्रम में गोरखनाथ मंदिर में रामकथा का आयोजन भी परंपरागत रूप से किया जाएगा राम कथा 22 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर तक शाम 3:00 से 6:00 तक चलेगी संगीतमय श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ कथा वाचन जगदगुरु अनंतानंद द्वाराचार्य स्वामी और डॉक्टर राम कमल दास करेंगे श्रद्धालुओं के लिए मंदिर प्रबंधन की ओर से विशेष निशुल्क बस सेवा की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।