Gorakhpur News: सोना 89 हजार के पार, ऑफरों के बाद भी गायब ग्राहक, 50% घट गया कारोबार
Gorakhpur News: आभूषणों के शो रूम पर ऑफरों के बाद भी ग्राहक गायब हैं। गोरखपुर में 50 फीसदी तक बिक्री प्रभावित हो गई है। सोने की महंगाई से लोग चांदी पर शिफ्ट होकर गिफ्ट का कोरम पूरा कर रहे हैं।;
Gorakhpur News (Photo Social Media)
Gorakhpur News: शादियों में दुल्हा हो या दुल्हन दोनों को सोने के आभूषणों की सौगात तो मिलती ही है, बेटी को लोग सामर्थ्य के अनुसार ज्वैलरी देते हैं। अब जब सोना 89 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के पार पहुंच चुका है तो लोगों के कदम ठिठक रहे हैं। आभूषणों के शो रूम पर ऑफरों के बाद भी ग्राहक गायब हैं। गोरखपुर में 50 फीसदी तक बिक्री प्रभावित हो गई है। सोने की महंगाई से लोग चांदी पर शिफ्ट होकर गिफ्ट का कोरम पूरा कर रहे हैं।
वैवाहिक सीजन में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उछाल से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जिन्हें शौक के लिए ज्वैलरी खरीदना है, उन्होंने बाजार से दूरी बना ली है। ज्वैलर्स स्वीकार रहे हैं कि शादी वाले घरों में सोने-चांदी की महंगाई के चलते हल्के वजन के आभूषणों की खरीद से संतोष करना पड़ रहा है। सोना अभी तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। सोना वर्तमान में 89,100 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। गोरखपुर में गोलघर, आर्यबाजार, असुरन, कूड़ाघाट, आजाद चौक के साथ मेडिकल रोड पर आभूषणों की दुकानों पर ग्राहकों की संख्या काफी कम दिख रही है। राप्तीनगर निवासी अजय सिंह के परिवार में बेटी की 18 फरवरी को शादी है। वह बताते हैं कि पिछले सप्ताह भर से सोने और चांदी की कीमतों के कम होने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन कीमतें लगातार बढ़ने से बजट बिगड़ रहा है। वह बताते हैं कि 4 लाख रुपये का बजट है। अब जो कुछ इस बजट में मिलेगा खरीद लेंगे। महंगाई के चलते ग्राहक भले ही गायब हो लेकिन कारोबारी इसे सार्वजनिक करने से बच रहे हैं। बोल रहे हैं तो भी सकारात्मक।
हल्के वजन के आभूषणों की खरीद
कारोबारी पुनीत वर्मा का कि सोने और चांदी की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। ऐसे में जिन घरों में शादियां हैं, वह जल्द से जल्द खरीद कर लेना चाहते हैं। बाजार के जानकार बता रहे हैं कि कीमतें अभी और बढ़ेगी, ऐसे में जल्द से जल्द खरीदारी में ही समझदारी है। सराफा मंडल के अध्यक्ष गणेश वर्मा का कहना है कि जिन्हें वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए ज्वैलरी की खरीद करनी है, वह अपने बजट में हल्के वजन के आभूषणों की खरीद कर रहे हैं।